ETV Bharat / state

दिल्ली के मयूर विहार के शराब ठेके में 17 लाख 86 हजार रुपये का गबन, केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:10 AM IST

दिल्ली में एक शॉपिंग कांप्लेक्स के एक शराब ठेके में लाखों रुपये का गबन का मामला सामने आया हैं. पांडव नगर पुलिस ने दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई को-ऑपरेशन लिमिटेड के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. Crime In Delhi:

delhi news
मयूर विहार के शराब ठेके

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके में शॉपिंग कांप्लेक्स के एक शराब ठेके में 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के गबन का मामला सामने आया हैं. पांडव नगर थाना ने दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई को-ऑपरेशन लिमिटेड के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

सिविल सप्लाई को-ऑपरेशन के मैनेजर (लिकर) संदीप सोलंकी कि तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि राकेश कुमार असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जिनकी तैनाती बतौर इंचार्ज मयूर विहार फेस-2 स्थित लिकर शॉप पर कि गई थी. आरोप हैं कि 1 सितंबर 2022 से 7 जून 2023 के दौरान रजेश कुमार ने 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के सरकारी पैसे का गबन किया है. इनसे लगातार रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन उन्होने रिपोर्ट नहीं दी. उनसे रोजाना साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट भी मांगी भी गई थी, जिसे उन्होंने जमा नहीं कराया, ठेके का हिसाब-किताब भी गड़बड़ पाया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला, क्राईम ब्रांच ने पानीपत से दबोचा

संदीप सोलंको ने बताया कि जवाब के लिए उन्हें डिपार्टमेंट कि तरफ से नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया. उन्होंने किसी मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया. विभिन्न अवसरों पर निगम के मुख्यालय में आयोजित किसी भी बैठक में कभी भाग नहीं लिया. इसके अलावा उन्होंने डीएससीएससी लिमिटेड के कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी शिकायत देकर डराने कि भी कोशिश कि. बहरहाल शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें : Women Found Dead: संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

Last Updated :Nov 18, 2023, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.