ETV Bharat / state

गाजियाबादः लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला, आरोपी पति-पत्नी फरार

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:52 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक बुजुर्ग दंपति पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों आरोपी पति-पत्नी थे, जो लूट के इरादे से बुजुर्ग के घर में घुसे थे. जब बुजुर्ग दंपति ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति को घर में बंद कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से लगे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग दंपत्ति को चाकुओं से गोद दिया गया. दोनों की हालत गंभीर है. आरोप एक पति-पत्नी पर है. चाकू मारने के बाद आरोपी पति पत्नी दोनों फरार हो गए हैं. पड़ोसियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लूट का प्रयास कर रहे थे और उसी दौरान बुजुर्ग दंपत्ति को चाकू से गोद दिया.

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के अभय खंड का यह मकान नंबर 36 है. यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति रविकांत शर्मा और गीता शर्मा को एक पति पत्नी ने चाकुओं से गोद दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कुछ दिन पहले इनकी मकान में काम किया था और उसके बकाया को लेकर विवाद चल रहा था. चाकू के वार से जहां गीता शर्मा बेहोश हो गई. वहीं रवि कांत शर्मा ने जैसे-तैसे अपने पड़ोसी को फोन करके घटना के बारे में बताया. आरोपी बाहर से मकान का लॉक लगा दिया था. लॉक तोड़कर पड़ोसी अंदर घुसे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, सेल्स टैक्स मामले में बॉम्बे HC से नहीं मिली राहत

हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची और पड़ोसियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक जो आरोपी पति-पत्नी चाकुओं से गोद के फरार हुए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि दोनों आरोपी घर में लूट के इरादे से आए थे.

ये भी पढ़ेंः Goldman Sachs Report : 30 करोड़ लोगों की नौकरी खतरे में, एआई ले सकता है उनकी जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.