ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 6:10 PM IST

नोएडा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक बच्चे को रौंदते हुई चली गई. बच्चे के पिता ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार की चपेट में एक परिवार की खुशियां उजड़ गई. नोएडा सेक्टर-56 स्थित रजत विहार थापर गेट के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का नाम अजीत था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत: गाजियाबाद के प्रशांत गॉर्डन खोड़ा कॉलोनी निवासी किसनंदन राय ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका आठ साल का बेटा अजीत अपनी दुकान से जब साइकिल से घर लौट रहा था,तभी थापर गेट के पास ट्रैक्टर चालक ने अजीत की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर से अजीत सड़क पर गिर गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. चालक हादसे के बाद मासूम को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने की वजह से उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कारोबारी के घर फायरिंग का मामला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

पुलिस कर रही है जांच: मृत बच्चे के पिता ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. मृतक अजीत अपने परिवार और तीन भाइयों में सबसे छोटा था. थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस का आश्वासन है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या, बडोला गांव का रहने वाला था शख्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.