ETV Bharat / state

विश्व रेबीज दिवस के मौके पर EDMC ने 300 कुत्तों को लगाया इंजेक्शन

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 9:06 AM IST

संदीप कपूर ने कहा इस शिविर में पालतू और आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी इंजेक्शन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में 47 पालतू कुत्तों और 300 से अधिक आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए.

EDMC ने 300 कुत्ते को लगाया इंजेक्शन etv bharat

नई दिल्ली: विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा सेवा विभाग ने कृष्णा नगर में एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 300 से ज्यादा कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए. इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर, पशु चिकित्सा सेवा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रहलाद कुमार और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारी डॉ सुनील तिवारी मौजूद रहे.

रेबीज दिवस के मौके पर EDMC ने 300 कुत्तों को लगाया इंजेक्शन

'300 कुत्तों को लगे इंजेक्शन'

संदीप कपूर ने कहा इस शिविर में पालतू और आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी इंजेक्शन दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में 47 पालतू कुत्तों और 300 से अधिक आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए. प्रहलाद कुमार ने बताया कि टीकाकरण शिविर के अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इस दौरान रेबीज और उसके उपचार के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर और पर्चे वितरित किए गए है.

'घाव को तुरंत धोना चाहिए'

डॉ. कुमार ने बताया कि जानवरों के काटने या खरोच को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, ऐसी स्थिति में घाव को तुरंत धोना चाहिए और बिना किसी देरी के मरीज को नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए. इस शिविर में कुत्ते को टीकाकरण लगवाने आए लोगों ने कहा कि नगर निगम का यह अच्छा प्रयास है. इस तरह का शिविर उन्होंने कभी नहीं देखा. घरेलू या आवारा कुत्तों को टीका लगाकर लोगों को रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है.

Intro:पूर्वी दिल्ली । विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा सेवा विभाग ने कृष्णा नगर में एंटी रैबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में 300 से ज्यादा कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए इस मौके पर स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर , पशु चिकित्सा सेवा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रह्लाद कुमार और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारी डॉ सुनील तिवारी मौजूद रहे ।


Body:स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि कृष्णा नगर वार्ड में एक शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पालतू और आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी का इंजेक्शन दिया गया विश्व रेबीज दिवस के मौके पर आयोजित इस शिविर में 47 पालतू कुत्तों और 300 से अधिक आवारा कुत्तों को रेबीज रोधी टीके लगाए गए। ये अभी आगे भी चलाया जाएगा ।

प्रह्लाद कुमार ने बताया कि टीकाकरण शिविर के अलावा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था । इस दौरान रेबीज और उसके उपचार के बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर और पर्चे वितरित किए गए ।
डॉ कुमार ने बताया कि जानवरों के काटने या खरोच को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ऐसी स्थिति में घाव को तुरंत धोना चाहिए और बिना किसी देरी के मरीज को नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए।


Conclusion:इस शिविर में कुत्ते को टीकाकरण लगाने आए लोगों ने कहा कि नगर निगम का यह अच्छा प्रयास है इस तरह का शिविर उन्होंने कभी नहीं देखा। घरेलू या आवारा कुत्तों को टीका लगाकर लोगों को रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.