ETV Bharat / state

EDMC के मेयर का पक्षपातपूर्ण रवैया, हम नहीं करेंगे बर्दाश्त: मनोज त्यागी

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:59 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी और AAP पार्षदों के बीच हुई हाथापाई के बाद मेयर ने नेता विपक्ष मनोज त्यागी और महिला पार्षद मोहनी को निलंबित कर दिया था. इसके खिलाफ मनोज त्यागी ने मेयर को पत्र लिखकर बीजेपी पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Leader of Opposition in EDMC wrote a letter to the Mayor
ईडीएमसी के नेता विपक्ष ने मेयर को लिखी चिठ्ठी

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन को नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ईडीएमसी के नेता विपक्ष ने मेयर को लिखी चिठ्ठी

'बीजेपी मेयर निर्मल जैन ने लिया एक तरफा फैसला'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज त्यागी ने कहा कि सदन की बैठक में हुए मारपीट के मामले में पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने भारतीय जनता पार्टी के मेयर बनकर एक तरफा फैसला किया है. बैठक के दौरान हुए हंगामे में सत्ता पक्ष के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ हाथापाई गाली गलौच के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें- EDMC: बिना शपथ सदन में पहुंचने पर दो मनोनीत पार्षदों को नोटिस

मेयर का पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं करेंगे बर्दाश्त
पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने उन्हें मारने की कोशिश की. बीजेपी पार्षद नीतू त्रिपाठी ने जूते से हमला किया. बीजेपी के दो पार्षदों ने गाली-गलौच की. इसके बावजूद मेयर निर्मल जैन ने उन्हें और आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद मोहनी को निलंबित कर दिया. जबकि सत्ता पक्ष की तरफ से किसी भी पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मनोज त्यागी ने कहा कि मेयर निर्मल जैन के इस पक्षपात पूर्ण रवैया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.