ETV Bharat / state

विदेशी महिला से रेप की कॉल पर पहुंची पुलिस, पर मामला कुछ और ही निकला

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 11:48 PM IST

वसंत कुंज थाने की पुलिस को कॉल मिली कि एक विदेशी महिला से दो लोग रेप की कोशिश कर रहे हैं. मामला संवेदनशील होने के कारण पीसीआर के साथ ही थाने अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पता चला कि पैसों के विवाद को लेकर दोनों मे हाथापाई हुई थी.

e rickshaw driver arrested for scuffle with foreign woman in vasant kunj
वसंत कुंज विदेशी महिला मारपीट

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस ने एक विदेशी महिला से हाथापाई के आरोप में एक ई­­-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि दो लोग एक विदेशी महिला से रेप की कोशिश कर रहे हैं.

विदेशी महिला से हाथापाई के आरोप में ई­­-रिक्शा चालक गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीसीआर टीम के साथ थाने के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वहां पहुंचकर जब पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला की पैसों के विवाद को लेकर दोनों मे हाथापाई हो गई.

यही नहीं मामला विदेशी महिला से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की निगरानी में लग गए. पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मामला किराए को लेकर, ई-रिक्शा चालक व एक केन्या मूल की महिला से विवाद का निकला, जो हाथापाई तक पहुंच गई थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब 9 बजे सुल्तानपुरी इलाके से पुलिस को कॉल मिली थी. चूंकि मामला महिला सुरक्षा के साथ-साथ विदेशी महिला से जुड़ा था. इसे देखते हुए मौके पर अधिकारियों के साथ महिला पुलिस टीम भी पहुंच गई.

वहीं घटना की पूरी अपडेट लगातार वरिष्ठ अधिकारी भी रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि महिला का मेडिकल भी कराया गया. बाद में महिला द्वारा मारपीट की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.