ETV Bharat / state

नोएडा में कार व बाइक टकराने को लेकर दो समुदायों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी डंडे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2023, 8:08 PM IST

Dispute between two communities: नोएडा में कार व बाइक के टकराने के बाद दो समुदायों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही तमंचा भी लहराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Dispute between two communities
Dispute between two communities

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में कार और बाइक टकरा जाने से दो समुदाय में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के 40 से अधिक लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना रविवार करीब रात साढ़े दस बजे घटी, जिसके संज्ञान में आने पर पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद: इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है, जिसके मद्देनजर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार रात पंकज नामक व्यक्ति अपनी कार से जा रहा था. इस दौरान एक संकरी गली में आ रही बाइक से कार टकरा गई, जिससे बाइक सवार इंतजार और पंकज के बीच कहासुनी होने लगी. विवाद की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर आ गए और गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई.

दोनों पक्षों के लोग गिरफ्तार: घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक पक्ष के इंतजार, राशिद, वासिफ और रसीद समेत पांच जबकि दूसरे पक्ष से पंकज भाटी, तरुण भाटी और यश भाटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही है.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज: स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान दोनों पक्ष की ओर से तमंचा भी लहराया गया. वहीं कुछ लोगों के पास चाकू और धारदार हथियार भी था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. लोगों का कहना है कि पूर्व में भी दोनों पक्षों में पार्किंग सहित अन्य वजहों से कहासुनी और मारपीट हो चुकी है. घटना के बाद एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शीर्ष अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि चोटिल लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-विवाद में युवक को चाकू से किया घायल तो पीड़ित पक्ष ने घर पर किया पथराव, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें-Delhi Viral Video: डीटीसी बस में होमगार्ड ने यात्री को मारी लात, वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.