ETV Bharat / state

Delhi Crime: अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, कम उम्र की लड़कियां पड़ोस रही थी शराब

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 3:58 PM IST

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

Illegal Hookah Bar in delhi: दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर मौके से संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया यह भी जा रहा कि बार में नाबालिग लड़कियां शराब पड़ोस रही थीं.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में अवैध हुक्का बार पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया है. कांच क्लब के नाम से चल रहे इस अवैध हुक्का बार में नाबालिग लड़कियां शराब परोसती थीं.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि जिले में कुछ हुक्का बारों के विरुद्ध अवैध गतिविधियों के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी. स्पेशल स्टाफ की टीम को क्षेत्र में इस तरह के अपराध को रोकने का काम सौंपा गया था. इसी कड़ी में 5 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली कि गौरव और प्रमोद नामक व्यक्ति चिंतामणि चौक के पास, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र, झिलमिल कॉलोनी, में कांच क्लब में अवैध हुक्का बार चला रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कांच क्लब में छापा मारा गया. क्लब में तंबाकू हुक्का परोसा जा रहा था, जो दिल्ली में प्रतिबंधित है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि क्लब के मालिक प्रमोद, गौरव अपने प्रबंधक पंकज उत्तर पूर्वी के मंडोली के रहने वाले हैं. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बार में कम उम्र की लड़कियां शराब परोसती है. यह भी पता चला कि आबकारी लाइसेंस प्रमोद चौधरी के नाम पर जारी किया गया है. मौके से अवैध शराब, हुक्का, तंबाकू के पैकेट और अन्य अवैध सामान जब्त किए गए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. आरोपियों के खिलाफ सील्मापुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़े जखीरा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
  2. AATS टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 22 कार्टून शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.