ETV Bharat / state

Crime In Delhi: जीजा की मोटरसाइकिल से ऐसे देता था स्नैचिंग की वारदात, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:16 PM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो अपने जीजा की मोटरसाइकिल से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार स्नैंचिंग मामले का खुलासा होने का दावा किया है.

नई दिल्ली: जीजा की मोटरसाइकिल से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले स्नैचर को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना गया 5 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया गया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि रविवार को मयूर विहार इलाके के होटल के पास से एक युवक का बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. इस मामले की शिकायत के बाद मयूर विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि इस पूरी वारदात को ब्लैक कलर की पल्सर से अंजाम दिया गया है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के कुछ अंकों को मिटाया गया था. ताकि उसकी पहचान नहीं की जा सके, लेकिन पुलिस ने अलग-अलग अंको को रखकर बाइक की पहचान की. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिक मदनपुर खादर निवासी राहुल तक पहुंची तो राहुल ने बताया कि उसने अपनी बाइक को अपने साले फरमान को चलाने के लिए दिया है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में मिले फरमान के वीडियो को जब उसके जीजा राहुल को दिखाया तो उसने फरमान की पहचान कर ली. पुलिस के पूछताछ में राहुल ने बताया कि फरमान इस वक्त यूपी के बिजनौर स्थित अपने गांव में है. इसके बाद पुलिस की एक टीम बिजनौर रवाना हुई और आरोपी फरमान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 मोबाइल बरामद किय गया. इसकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग के चार मामले का खुलासा होने का दावा पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ें : Robbery Case: दो मुख्य गवाह आरोपी को नहीं पहचान पाया, तीस हजारी कोर्ट ने डकैती के आरोपी को दी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.