ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दबोचा, 21 आपराधिक केस पहले से दर्ज

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 2:34 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ 21 आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

delhi
दिल्ली अपराद समाचार

नई दिल्ली : शाहदरा जिला की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. डीसीपी रोहित मीणा ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांधी के नगर के धर्मपुरा निवासी गौरव के तौर पर हुई है. वह गांधीनगर थाना क्षेत्र का घोषित अपराधी है.

डीसीपी ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे पुलिस टीम गांधी नगर के धरमपुरा एरिया में पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग कर रही थी. एक मुखबिर ने गश्ती दल को चोरी की स्कूटी रखने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी. पुलिस तुरंत सूचना स्थल गली नंबर- 4, चंदरपुरी, धरमपुरा पहुंची और मुखबिर के इशारे पर स्कूटी पर बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया.

संदिग्ध की पहचान गौरव उर्फ गोरा के रूप में हुई, जो गांधी नगर थाने का अपराधी है. जांच करने पर स्कूटी चोरी की निकली जिसके बाद गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर जांच के दौरान कैलाश नगर से चोरी की एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई. मोटरसाइकिल जाफराबाद पुलिस स्टेशन से चोरी की गई थी. आरोपी ने बताया किया कि वह ड्रग एडिक्ट है. वह साल 2022 में पहली बार घर से बाहर निकला और हरियाणा के पानीपथ में रहने लगा. उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं था. उसने घर वालों से पैसे मांगे, लेकिन घर वालों ने पैसे नहीं दिए. इसके बाद वह वाहन चुराने लगा. आरोपी पहले स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 21 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है.

ये भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में अंधे आशिक की करतूत का वीडियो वायरल, युवती को गोली मारने के बाद खा लिया था जहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.