ETV Bharat / state

crime in delhi: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर चोर, दो अपराधियों पर 4 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 11:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस की पकड़ में शुक्रवार को तीन अपराधी आए. इनमें से दो घोषित अपराधी है और 1 मामूली चोर है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लगातार आरोपियों की धड़-पकड़ में लगी है. पुलिस के इस काम में जनता भी यदाकदा उनका साथ देती नजर आती है. ऐसा ही एक वाक्या शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी इलाके में देखने को मिला. एक घर से चोरी कर भाग रहे एक शातिर चोर को दो बहनों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास से चुराया गया सामान बरामद हो गया है. वहीं, एक दूसरे मामले में दिल्ली की विजय विहार थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो विजय विहार थाने के घोषित बदमाश है.

पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बटन वाला चाकू, दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी में से एक पर चार दर्जन तो दूसरे पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

दो बहनों ने मिल कर पकड़ा: शहादरा की डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शास्त्री नगर निवासी अश्वनी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 3 अक्टूबर को शास्त्री नगर में रहने वाली पूजा नाम की महिला ने सूचना दी कि एक युवक उसके घर से चोरी कर भाग रहा था, जिसे उसने अपनी बहन के साथ मिलकर पकड़ लिया है.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद हो गया. इसके बाद पुलिस की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: crime in delhi: शराब पीने के दौरान हुआ दोस्तों में झगड़ा, मामूली विवाद में किया जानलेवा हमला

घोषित अपराधी गिरफ्तार: विजय थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. बीते 5 अक्टूबर को शाम के समय विजय विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल संजीव ने इलाके में गश्त कर रहे थे. पुलिस टीम की गश्त के दौरान दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को देखा. टीम से उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देखकर स्कूटी सवार ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उन्हे दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अनिल कुमार उर्फ अंडा और हिमांशू गुप्ता के रूप में हुई.

जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों विजय विहार थाना इलाके के घोषित बदमाश हैं. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी पर 48 मुकदमे तो वहीं दूसरे आरोपी के ऊपर 22 मुकदमे दर्ज है. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को भी सुलझाया है, जिसमें तीन मामले विजय विहार थाने में ही दर्ज है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाकर विदेश भिजवाने वाले 11 एजेंटों को किया गिरफ्तार, लोगों के साथ करते हैं धोखाधड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.