ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मेला देखकर लौट रहे लोगों को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, तीन लोग घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 3:17 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात केआरबीएल कंपनी के पास एक ई-रिक्शा में अज्ञात कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के दौरान ई-रिक्शा में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये लोग गाजियाबाद से मेला देखकर अच्छेजा गांव लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया. Canter hits people returning from fair

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अज्ञात कैंटर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शे में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं वाहन चालक हादसे के बाद कैंटर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा, ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को दूर तक घसीटा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात केआरबीएल कंपनी के पास एक ई-रिक्शा में अज्ञात कैंटर ने जोरदार टक्कर मारी. ई-रिक्शा में चालक सहित पांच लोग सवार थे जिनमें से बिहार के पटना निवासी विक्कू और गोपालगंज निवासी शिवम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है. वहीं अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृत युवक बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में किराए के मकान में रहते थे.

ग्रेटर नोएडा में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को एक हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनको इलाज के लिए नजदीकी जेवर में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान तीन में से दो बच्चों की मौत हो गई. उस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.