ETV Bharat / state

Delhi Road Accident: तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा, ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को दूर तक घसीटा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 3:30 PM IST

तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा
तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी में टक्कर मार दी. इस दौरान वह कार में फंस गया और लगभग 200 मीटर घसीटता चला गया. हालांकि, उसकी जान बच गई है. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है.

तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना बुधवार देर रात तिलक नगर इलाके में नजफगढ़ रोड पर हुई, जब तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद डिलीवरी बॉय कार में फंस गया और लगभग 200 मीटर घिसटता चला गया. उसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही तिलक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया. अभी उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि रात को वह डिलीवरी करने जा रहा था. तभी एक कार उसे टक्कर मार दी. इस दौरान वह टक्कर के बाद कार में फंस गया. लेकिन कुछ दूर घिस्टने के बाद वह छूट गया और उसकी जान बच गई. हादसे के बाद कार का नंबर प्लेट भी टूट कर गिर गया था, जिसकी मदद से कार सवार का पता चल पाया.

तिलक नगर थाने के एसएचओ संजीव कुमार के अनुसार आरोपी कार सवार झज्जर इलाके का रहने वाला है, जहां कार्रवाई के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है. स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय की स्थिति खतरे से बाहर है, हालांकि अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना से ठीक एक दिन पहले वसंत कुंज इलाके में बदमाशों ने कार लूट ली और कार सवार को लगभग एक किलोमीटर तक फंसने के बावजूद घसीटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई थी. मतलब साफ है कि ट्रैफिक पुलिस के रात में ड्यूटी पर होने के बावजूद न सिर्फ बदमाशों का कहर राजधानी की सड़कों पर जारी है, बल्कि तेज रफ्तार पर भी लगाम नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. Ghaziabad Bus Accident: विभिन्न अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, तीन गंभीर, एक मरीज डिस्चार्ज
  2. Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.