ETV Bharat / state

Auto Expo 2023: बीवाईडी सील ईवी लक्जरी कार एक बार चार्ज होने पर देगी 700 किमी की रेंज!

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:33 PM IST

ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत के साथ बीवाईडी ने अपनी नई लक्ज़री कार बीवाईडी सील और बीवाईडी एटो 3 (फॉरेस्ट ग्रीन) का लिमिटेड एडिशन प्रदर्शित कर दिया. बताया गया कि बीवाईडी सील एक बार चार्ज होने पर 700 किमी तक की रेंज देता है.

Auto Expo 2023
Auto Expo 2023

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई, जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट व आगामी वाहनों से पर्दा उठाया. इसी क्रम में दुनिया की अग्रणी नई ऊर्जा वाहन (एनईवी) निर्माता कंपनी बीवाईडी ने अपनी नई लक्ज़री कार बीवाईडी सील और बीवाईडी एटो 3 (फॉरेस्ट ग्रीन) का लिमिटेड एडिशन प्रदर्शित किया, जिसे हाल में लॉन्च किया गया था. इसके लिए कई डीलरशिप और शोरूम भी खोले गए थे. बीवाईडी ऑल-न्यू E6 और बीवाईडी एटो 3 भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध हैं. वहीं, बीवाईडी सील दो साल के भीतर आने वाली तीसरी पैसेंजर ईवी होगी और इसे भारत में इस साल की चौथे तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.

बीवाईडी ने अपने बीवाईडी एटो 3 के लिमिटेड एडिशन को एक विशेष फॉरेस्ट ग्रीन शेड में पेश किया, जो ई-प्लेटफॉर्म 3.0 और अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी से लैस है. इस लिमिटेड एडिशन की केवल 1,200 गाड़ियां भारत में उपलब्ध होंगी, जिसकी कीमत 34.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए होगी. 480 किमी की एनईडीसी प्रमाणित सीमा और 521 किमी की एआरएआई परीक्षण सीमा वाली बीवाईडी एटो 3 को भारत में नवंबर 2022 में 33.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. कंपनी ने दावा किया है कि इसके लॉन्च होने के बाद से केवल 10 महीनों में पूरे विश्व में बीवाईडी एटीटीओ 3 के 220,000 से अधिक यूनिट्स बेचे गए और दिसंबर 2022 के केवल एक ही महीने में बीवाईडी एटो 3 के 29,468 यूनिट्स बेचे गए, जिससे ग्राहकों के बीच इसकी अच्छी पकड़ बनी है.

बीवाईडी एटो 3 को यूरोप के अग्रणी स्वतंत्र सुरक्षा आकलन कार्यक्रम यूरो एनकैप से पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है. ई-एसयूवी की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी है. मोटर और मोटर कंट्रोलर पर भी इसी तरह का 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी है. बीवाईडी 6 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की बेसिक वारंटी भी देता है.

वहीं, इलेक्ट्रिक एमपीवी ई6 और बीवाईडी एटो 3 ई-एसयूवी की सफलता के बाद कंपनी ने भारत में पैसेंजर ईवी सेगमेंट का बीवाईडी इंडिया का तीसरा मॉडल है. सीटीबी प्रौद्योगिकी बीवाईडी सील को एक आदर्श 50:50 एक्सल लोड डिस्ट्रीब्यूशन भी देता है, जिससे वाहन 83.5 किमी/घंटा की गति से मूस टेस्ट पास कर लेता है. महज 0.219 Cd के एयरो ड्रैग गुणांक के साथ बीवाईडी सील 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और एक बार चार्ज करने पर 700 किमी तक की अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज देता है. बीवाईडी इंडिया ने केवल एक वर्ष में 21 शहरों में 24 शोरूम खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार किया और 2023 में 53 शोरूम खोलकर अपनी उपस्थिति को दोगुना करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें-Auto Expo 2023: फर्स्ट-डे टाटा मोटर्स की रही धूम, 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिन किया अपने नाम

इस मौके पर बीवाईडी इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन ने कहा, 'इंडियन ऑटो एक्सपो हमारे लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है. हम बेहतर जीवन के लिए प्रौद्योगिकीय नवाचारों के माध्यम से अपने उत्पादों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित कर सके, हमें इसकी खुशी है. इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान बीवाईडी सील के अनावरण के साथ, और बीवाईडी एटो 3, ब्लेड बैटरी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 के लिमिटेड एडिशन के लॉन्च के साथ, हम भविष्य की ईवी प्रौद्योगिकियों के माध्यम से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन खंड के विकास में योगदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.'

यह भी पढ़ें-Auto Expo-2023: शाहरुख खान ने लांच की Hyundai की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 481 किमी की बैटरी रेंज

Last Updated : Jan 12, 2023, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.