ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 1:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

bouncer dies in greater noida: दनकौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अस्तौली निवासी बाउंसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस इस मामले को हादसा बता रही है. परिजनों ने हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार शाम शव को खेरली नहर पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक बाउंसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव सोमवार की सुबह कनारसी गांव के नजदीक रोड पर पड़ा हुआ मिला. परिजनों का आरोप है कि रंजिशन में उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार शाम शव को खेरली नहर पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां पर लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र के अस्तोली गांव निवासी सहित भाटी ग्रेटर नोएडा स्थित एक हॉस्टल में बाउंसर का काम करता था, जिसकी अभी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी. परिवार के लोगों का कहना है कि वह रोजाना ग्रेटर नोएडा से गांव से बाइक से आता-जाता था. रविवार को जब देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो एक पुलिसकर्मी ने उनके फोन से परिजनों को बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है, जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में दबंगों ने युवक की पिटाई के बाद किया अपहरण, देखें वीडियो

मृतक के परिजनों का आरोप है कि कनारसी गांव के ही रहने वाले तीन अन्य लोगों ने रंजिश के चलते उसकी हत्या की है. हत्या करने के बाद उसके शव को अन्य जगहों पर हादसे का रूप देने का प्रयास किया है. सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब शव को परिवार के लोग घर ले जा रहे थे. इसी दौरान गुसाए परिजनों ने शव को खेरली नहर पर सड़क पर रख कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. सड़क पर शव रखने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से हटाया. पुलिस घटना को हादसा और हत्या दोनों ही एंगल से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रही है. घटनास्थल पर भी अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है. दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पुलिस ने लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई करने का पुलिस ने आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ई रिक्शा चालक को महिला से किराया मांगना पड़ गया महंगा, जमकर हुई पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.