ETV Bharat / state

Delhi Crime: नंद नगरी फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी से लूटे 5 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 4:01 PM IST

Delhi Nand Nagari Flyover Loot News: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गनपॉइंट पर कारोबारी से 5 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बंदूक की नोक पर लुटेरों ने कारोबारी से 5 लाख रुपया लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार तकरीबन 12 बजे नंद नगरी फ्लाईओवर पर शमशान घाट के पास कारोबारी से लूट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित कारोबारी नूर अली ने बताया कि वह दिल्ली के मंडोली गांव का रहने वाला है. वह एल्यूमीनियम पिघलाने का कारखाना चलाते हैं.

पीड़ित ने बताया कि सुबह 11.15 बजे सेवा धाम रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, मंडोली शाखा, से 5 लाख रुपए निकाले. वह यमुना विहार में कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. साथ में एक बैग में 5 लाख रुपए था. सुबह करीब 11:50 बजे जब वह श्मशान घाट के पास नंदनगरी फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 2 लड़कों ने उन्हें रोका और बंदूक की नोक पर उनसे लूटपाट की. इस दौरान दोनों बदमाश रूपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.