ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 2:22 PM IST

गाजियाबाद में एक ऑटो चालक की मौत होने का मामला सामने (Auto driver dies under suspicious circumstances) आया है. जहां एक तरफ ऑटो चालकों के परिजनों का कहना है कि ऑटो चालक की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

Auto driver dies under suspicious circumstances
Auto driver dies under suspicious circumstances

ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Auto driver dies under suspicious circumstances) गई, जिसके बाद ऑटो चालकों ने पुलिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया. मामले में पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जबकि परिजनों और ऑटो चालकों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में उसकी पिटाई होने से मौत हुई है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी इलाके का है. सोमवार को यहां के शांति गोपाल अस्पताल के सामने ऑटो चालक पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि रविवार रात साइकिल सवार और ऑटो चालक की टक्कर के बाद ऑटो चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार भी चपेट में आया था. इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को मारा-पीटा, जिसके बाद ऑटो चालक के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उसे शांति गोपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

दीक्षा शर्मा, डीसीपी ट्रांस हिंडन

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू

मृतक का नाम धर्मराज बताया जा रहा है, और उसकी उम्र 25 वर्ष है. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है लेकिन अन्य ऑटो चालक हंगामा करते हुए पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक को रविवार रात करीब 1 बजे पुलिस चौकी से छोड़ दिया गया था, जहां उसकी जानकारी दर्ज की गई थी. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों की तरफ से दी गई है. यह भी कहा गया है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, मगर हंगामा फिलहाल शांत नहीं हो रहा है. वहीं ऑटो चालक की मौत का कारण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा. उधर पुलिस ने अस्पताल के बाहर हंगामा करने वाले लोगों को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने ऑटो चालकों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी बस, 3 की मौत, 17 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.