ETV Bharat / state

Property Attached: ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की 55 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:44 PM IST

Attachment of property worth 55 lakhs
Attachment of property worth 55 lakhs

बादलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते एक आरोपी की 55 लाख की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति उसने अवैध रूप से अर्जित की थी. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बादलपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुदेश द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 55 लाख रुपये की संपत्ति को अधिकृत किया है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक बिसरख द्वारा थाना बादलपुर में दर्ज मामले में कार्रवाई की गई. इसके तहत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और जनपद हापुड़ के निवासी सुदेश की संपत्ति को कुर्क किया गया है. वर्तमान में उसके नोएडा के सेक्टर 47 के ए ब्लॉक 237 के फ्लैट नंबर 402 पंचशील हाइनिश सोसाइटी को कुर्क किया गया है, जिसकी लागत करीब 55 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की 26 लाख की संपत्ति कुर्क

साथ ही यह भी कहा गया है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. इससे पहले भी गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है. इसमें पुलिस ने कई अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है.

यह भी पढ़ें-नोएडाः गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, एक बदमाश की संपत्ति कुर्क तो दूसरे को किया जिला बदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.