ETV Bharat / state

यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) की फर्जी साइट बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नोएडा सेक्टर 28 निवासी मधुर सहगल के तौर पर की गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) की फर्जी साइट बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यमुना प्राधिकरण से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई और उस पर आवासीय योजनाओं के लिए स्कीम निकाली. इस किस्म के साथ ही साइट पर बुकिंग करने के लिए कई प्रकार के ड्रॉ चलाए, जिसमें भोले भाले लोगों को फंसाकर करोड़ों की ठगी की. बिसरख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Accused of cheating crores by creating fake website arrested)

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 28 के रहने वाले मधुर सहगल को पुलिस ने यमुना विकास प्राधिकरण की नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने WWW.YERDAWASIYAYOJN.COM इस नाम से वेबसाइट बनाई. यह वेबसाइट यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट से मिलती जुलती थी. इसके बाद यमुना विकास प्राधिकरण से मिलते जुलते कागज इस वेबसाइट पर अपलोड किए, जिससे जनता के भोले भाले लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के भागीरथी सोसाइटी में सस्ते दामों पर प्लॉट देने की स्कीम चलाई और लोगों से करोड़ों की ठगी की.

यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

आरोपी मधुर सहगल ने भागीरथी सोसाइटी में सस्ते प्लॉट देने का लोगों को लालच दिया. इसके साथ ही साइट पर बुक करने पर 31 हजार, 21 हजार और पंद्रह हजार के माध्यम से लकी ड्रॉ डलवाए गए. लोगों ने इस स्कीम के लालच में आकर प्लाटों की बुकिंग की और इससे सारा पैसा यूपीआई प्लेटफार्म के माध्यम से आरोपी के अकाउंट में आ गया. इस तरह से आरोपी ने एक करोड़ से अधिक रुपए की धोखाधड़ी की.

ये भी पढ़ेंः टोल टैक्स बचाने के लिए बनाए पुलिस के फर्जी आई कार्ड, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वेबसाइट बनाकर प्लॉटों के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत बिसरख पुलिस से की गई, जिसके बाद बिसरख पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मधुर सहगल को नोएडा के सेक्टर 128 जेपी विश टाउन से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.