ETV Bharat / state

टोल टैक्स बचाने के लिए बनाए पुलिस के फर्जी आई कार्ड, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:59 PM IST

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने टोल टैक्स बचाने के लिए पुलिस का फर्जी आई कार्ड बना रखा था. पुलिस ने आई कार्ड को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ncr crime news
एनसीआर अपराध समाचार

नई दिल्ली/नोएडा : सूरजपुर पुलिस ने पुलिस के फर्जी आई कार्ड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से होमगार्ड के तीन फर्जी आईकार्ड, दो अलग-अलग पते के आधार कार्ड और एक गाड़ी बरामद की है. सूरजपुर पुलिस तिलपता चौक के पास चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान गाड़ी से आता एक युवक दिखा. पुलिस ने उसकी गाड़ी को चेक करना चाहा तो उसने स्टाफ का बताते हुए मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उससे आई कार्ड मांगा तो उसने पुलिस को होमगार्ड का आई कार्ड दिखा दिया. जब पुलिस ने बताया कि यह होमगार्ड का आई कार्ड है तो उसने दूसरा आई कार्ड भी दिखा दिया जो यूपी पुलिस का था.

इसके बाद पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम शनि है वह पुलिस में नहीं है. उसने दोनों ही आई कार्ड फर्जी बना रखे हैं और टोल टैक्स बचाने के लिए इन फर्जी आई कार्ड का इस्तेमाल करता है. इसके बाद पुलिस पकड़ कर उसे सुरजपुर थाने ले आई और उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : AAP में टिकट बंटवारे का विरोध, आरके पुरम में कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट देने का लगाया आरोप

सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान फर्जी पुलिस के आई कार्ड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से तीन फर्जी आईकार्ड बरामद हुए हैं साथ ही दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं, जो अलग-अलग पते के हैं. इसके अलावा एक गाड़ी बरामद हुई है, जिसका कोई भी कागजात नहीं था. उस गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की जनता पिछले आठ साल से केजरीवाल-सिसोदिया की फिल्म 'लुटेरा' देख रही है : शहजाद पूनावाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.