ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बहस मारपीट में बदली, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बहस मारपीट में बदल गई और फिर सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ. एक व्यक्ति को पीटा भी गया, जिससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

गाजियाबाद के सेवियर सोसाइटी में हुई मारपीट का वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है, जिसमें जमकर मारपीट दिखाई दे रही है. एक व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर पीटा भी जा रहा है. पूरा मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सेवियर सोसाइटी है, जहां पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन बनी हुई है. आरोप है कि इसी के व्हाट्सएप ग्रुप पर बहस शुरू हुई. किसी बात को लेकर कोई शिकायत की गई थी, जिसमें सवाल पूछा गया और उसके बाद पूरा मामला बहस में बदल गया.

बहस सोसाइटी के परिसर में आ गई और लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट के अलावा बहस-बाजी देखी जा सकती है. दोनों पक्षों की तरफ से मामले में शिकायत भी दी गई है. बताया जा रहा है कि एक एक पक्ष ने कुर्सी उठाकर भी दूसरे पक्ष को मारा.

पूरी सोसाइटी में हंगामा बरपा रहा. पढ़े-लिखे लोग इस हंगामे का हिस्सा बने हुए दिखाई दिए. अब यह कह पाना मुश्किल है कि इस मामले में दोष किसका है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर बताया है कि मामला संज्ञान में और मुकदमा दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मामूली बात पर दुकानदार को दबंगों ने पीटा, रोड पर तड़पते छोड़ा, CCTV फुटेज आया सामने

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में यह पहला मामला नहीं है. शुक्रवार को ही नोएडा के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसमें एक पालतू कुत्ते को लेकर एक कपल महिला से उलझ गया. यह मामला भी सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गया है. इस मामले में भी डॉग ऑनर महिला ने अपनी तरफ से सफाई दी है.

इसे भी पढ़ें: मामूली कहासुनी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हुई कुटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.