ETV Bharat / state

Noida police: लॉजिक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 9:43 PM IST

कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद
कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद

नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला एक पालतू कुत्ते को लेकर है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.

कुत्ते को लेकर लिफ्ट में हुआ विवाद

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर पालतू कुत्ते को लेकर एक सोसाइटी में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला थाना सेक्टर-142 क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, यहां एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रही थी. महिला द्वारा कुत्ते को मास्क नहीं पहनाया गया था. वहीं लिफ्ट में मौजूद प्रेगनेंट महिला द्वारा कुत्ते को मास्क लगाए जाने की बात कही गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शूरु हो गया. धीरे-धीरे विवाद कहासुनी में बदल गया.

नोएडा में कुत्ते को लेकर विवाद: थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हुआ. नोएडा प्राधिकरण द्वारा लागू की गई डॉग पॉलिसी में घर से बाहर कुत्ते को ले जाने पर उसे मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. कुत्ते को लेकर जा रही महिला से बीमारी फैलने का खतरा बताकर मास्क लगाने की बात कही गई. प्रेग्नेंट महिला के साथ ही लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा भी मास्क लगाए जाने की बात कही गई, पर कुत्ते को लेकर जा रही महिला द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने की बात कही गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया.

ये भी पढ़ें: Pitbull Dog: प्रतिबंध के बावजूद पल रहे खतरनाक नस्ल के कुत्ते, निगम ने 100 से अधिक लोगों को भेजा नोटिस

पुलिस का पूरे मामले पर बयान: लिफ्ट में कुत्ते को मास्क के लगाए जाने के विवाद के संबंध में थाना सेक्टर 142 के थानाध्यक्ष विनीत राणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. दोनों पक्षों से वार्ता की गई. वहीं वीडियो वायरल करने वाले शख्स के द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं देने की बात कही गई. जिसके चलते शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत देते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में पालते हैं कुत्ता तो पढ़ लें ये नए नियम, अनदेखी करने पर चुकाना होगा मोटा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.