ETV Bharat / state

उत्तम नगर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:41 AM IST

दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ मामलों का खुलासा होने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

उत्तम नगर पुलिस
उत्तम नगर पुलिस

नई दिल्ली : द्वारका जिले के उत्तम नगर पुलिस ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो द्वारका में कई ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम दे चुका था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, उमेश कुमार के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर के हस्तसाल विहार का रहने वाला है. उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच करने के साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर स्ट्रीट क्राइम में लिप्त बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयासरत रहती है. इसी कड़ी में उत्तम नगर पुलिस इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में जुटे हुए थे. इस दौरान पुलिस जब उत्तम नगर के न्यू 100 फूटा रोड के पास पहुंची तो उनकी नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान उमेश कुमार के रूप में हुई. जांच में मोटरसाइकिल उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : बेघरों के लिए केजरीवाल सरकार का ऐक्शन प्लान तैयार, हेल्पलाइन नंबर जारी

पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हस्तसाल के जेजे ब्लॉक से सटे जंगल एरिया से चोरी की दो और मोटरसाइकिल बरामद की. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तम नगर और बिंदापुर थानों के कुल आठ मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर भिड़े दो पक्ष, 8 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.