ETV Bharat / state

महामाया स्टेडियम में नहीं है क्रिकेट का कोच, सीनियर खिलाड़ी बन रहे जूनियर का सहारा

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:20 PM IST

गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में क्रिकेट सीखने के लिए कोच नहीं है, जिस वजह से नए खिलाड़ियों को परेशानी होती है. ऐसे में सीनियर जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाते हैं. इस मामले में जिला क्रीड़ा अधिकारी का कहना है कि जल्द क्रिकेट कोच की नियुक्ति की जाएगी.

d
e

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम (Mahamaya Stadium Ghaziabad) में क्रिकेट के लिए कोच उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी ही जूनियर खिलाड़ियों का सहारा बन रहे हैं. सीनियर खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों को स्टेडियम में क्रिकेट सिखाते हैं.

हालांकि, स्टेडियम में क्रिकेट का कोच उपलब्ध ना होने के चलते नए खिलाड़ियों को क्रिकेट सीखने में परेशानी भी होती है. फिलहाल अभी कुछ दिन और नए क्रिकेट कोच के लिए खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ सकता है. जिला क्रीड़ा अधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर क्रिकेट कोच उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है.

युवा क्रिकेट खिलाड़ी पार्थ गोस्वामी तकरीबन पांच वर्षों से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पार्थ विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं. पार्थ कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. पार्थ बताते हैं कि जो नए खिलाड़ी हैं उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. नए खिलाड़ियों को स्टेडियम में मौजूद सीनियर खिलाड़ी ट्रेनिंग देते हैं और साथ में प्रैक्टिस करवाते हैं, जिनसे उनका खेल बेहतर हो रहा है. खिलाड़ी अश्विन बताते हैं कि वह अपने साथियों को कवर ड्राइव आदि सिखाते हैं.

महामाया स्टेडियम में नहीं है क्रिकेट का कोच

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने संभाला कार्यभार

जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई के मुताबिक, महामाया स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए कोच उपलब्ध है. जो युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित करते हैं. कोच के माध्यम से निःशुल्क ट्रैनिंग दी जाती है. फिलहाल स्टेडियम में क्रिकेट के लिए कोच उपलब्ध नहीं है, जिसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना भेजकर कोच उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है. जल्द महामाया स्टेडियम को भी क्रिकेट कोच मिल जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.