ETV Bharat / state

गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने संभाला कार्यभार

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:40 PM IST

गाज़ियाबाद जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत कर दी है, जिसके बाद गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने कार्यभार संभाला लिया है. अजय मिश्रा 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. (Ghaziabads first Police Commissioner Ajay Mishra took charge)

a
a

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बुधवार को चार्ज संभाल कर जिले में कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत कर दी है. अजय मिश्रा (IPS Ajay Mishra) 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सोमवार देर शाम अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था. उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले अजय मिश्रा पुलिस परिवार से ही आते हैं. उनके पिता यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. उनकी गिनती प्रदेश की तेजतर्रार अधिकारियों में होती है.

14 नवम्बर 1976 को गाजियाबाद अलग जिला बना था. जिला बनने के बाद 1976 में कप्तान की पहली पोस्टिंग हुई थी. इससे पहले गाजियाबाद जनपद मेरठ का हिस्सा हुआ करता था. तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने गाजियाबाद को अलग जिला घोषित किया था. जिले बनने के 46 साल बाद गाज़ियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है और बुधवार से कमिश्नर सिस्टम के तहत पुलिस काम करेगी.

ये भी पढ़ें: पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, एक दिसंबर को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब जनपद की कानून व्यवस्था और विधि व्यवस्था की समीक्षा का कार्य तेजी से हो सकेगा. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज़िले को कई जोन में बांटा जाएगा. कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिसिंग के रैंक में भी बदलाव हो जाएगा. थानों को लेकर सीओ की तैनाती के स्थान पर एसीपी की तैनाती की जाएगी. उनके अधिकार अधिक होंगे. वहीं कमिश्नरेट में तैनात होने वाले पुलिस कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि हो जाएगी. कमिश्नरेट क्षेत्र में अब पुलिस कमिश्नर के पास मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी होंगी. लॉ एंड ऑर्डर संबंधी अधिकार अब कमिश्नर के पास होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.