ETV Bharat / state

Yasin Bhatkal News: मुस्लिम युवाओं को इंडियन मुजाहिदीन में गोधरा और बाबरी मस्जिद विध्वंस की याद दिलाकर करते थे भर्ती

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:24 PM IST

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल पर आरोप तय किए हैं. कोर्ट का आरोप है कि भटकल और दानिश मुस्लिम युवाओं को बाबरी मस्जिद विध्वंस और गुजरात दंगों की याद दिलाकर इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती करते थे.

यासीन भटकल
यासीन भटकल

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा सूरत में परमाणु बम धमाका करने की साजिश रचने के आरोप में इंडियन मुजाहिदीन के 11 आतंकवादियों पर आरोप तय करने का आदेश दिया है. यासीन भटकल अपने सहयोगी दानिश के साथ मिलकर मुस्लिम युवाओं को बाबरी मस्जिद विध्वंस और गुजरात दंगों की याद दिलाकर इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती करने के लिए प्रेरित करता था.

कोर्ट ने इस मामले में देशद्रोह के तहत आरोप तय करने का आदेश देते समय उनके बारे में और कई जानकारियां दी. कोर्ट ने कहा कि भटकल को पहले भी हैदराबाद में हुए बम धमाकों में मौत की सजा हो चुकी है. इससे पहले भी बनारस जिला अदालत सहित देश के कई हिस्सों में बम धमाका को लेकर इंडियन मुजाहिदीन ने जिम्मेदारी ली थी. कोर्ट ने कहा कि गवाहों के बयानों से साबित होता है कि भटकल भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहा था.

कौन है यासीन भटकल: यासीन भटकल कर्नाटक के गांव भटकल का रहने वाला है. उसे 28 अगस्त 2013 को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. पहले यह अलकायदा से जुड़ा था, लेकिन 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगों के बाद भटकल ने 2003 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की थी. इसके बाद से वह देश में हुए कई बम धमाकों में लिप्त रहा है.

समझिए कहां से आया इंडियन मुजाहिदीन: गौरतलब है कि इंडियन मुजाहिदीन की आतंकवादी घटनाओं में भूमिका का पहली बार खुलासा तब हुआ था. जब 23 नवंबर 2007 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, फैजाबाद (अयोध्या) और लखनऊ की अदालतों में बमबारी के बाद कुछ मीडिया चैनलों व समाचार पत्रों को एक ईमेल प्राप्त हुआ.

इस ईमेल के माध्यम से इंडियन मुजाहिदीन ने न केवल यूपी कोर्ट में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली. बल्कि वाराणसी में सात मार्च 2006 को हुई आतंकी घटनाओं, 11 जुलाई 2006 को मुंबई सीरियल ब्लास्ट और 25 अगस्त 2007 को हैदराबाद में हुए दोहरे विस्फोटों की भी जिम्मेदारी ली थी.

ये भी पढ़ें: Legal Screws On Yasin Bhatkal: आतंकी यासीन भटकल पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का चलेगा मुकदमा

इंडियन मुजाहिदीन ने 13 मई 2008 को जयपुर में आतंकवादी घटनाओं, 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के साथ-साथ 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की भी जिम्मेदारी ली थी. अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से पहले भेजे गए मेल में आईएम ने हिंदुओं के खिलाफ जिहाद को अंजाम देने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.