ETV Bharat / bharat

Legal Screws On Yasin Bhatkal: आतंकी यासीन भटकल पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का चलेगा मुकदमा

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 11:47 AM IST

इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक यासीन भटकल पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का आदेश पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया है. सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह माना गया कि यासीन भटकल समेत 11 लोग भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी.

delhi news
यासीन भटकल पर चलेगा मुकदमा

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक यासीन भटकल पर देशद्रोह के मामले में आरोप तय करने के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मालिक के कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माना कि साल 2012 में यासीन भटकल और मोहम्मद दानिश अंसारी सहित कुल 11 लोग भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश में शामिल थे. साथ ही इस आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए उसकी पूरी तैयारी और कार्ययोजना भटकल ने तैयार की थी. भटकल और दानिश इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए की गई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.

121 पेज के आदेश में कोर्ट ने भटकल और अन्य 11 आरोपितों के नाम : मोहम्मद आफताब आलम, मोहम्मद दानिश अंसारी, इमरान खान, सैयद मकबूल, मोहम्मद अहमद सिद्दीबप्पा, असौदुल्लाह अख्तर, उज्जैर अहमद, हैदर अली, मोहम्मद तहसीन अख्तर, जिया उर रहमान और ओबैद उर रहमान के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) कानून और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं व धारा 1860 (10 से अधिक व्यक्तियों द्वारा किए गए अपराध से संबंधित) के तहत आरोप तय किए हैं.

कोर्ट ने कहा कि सबूतों के अनुसार भटकल की चैट से सूरत में परमाणु विस्फोट की साजिश का खुलासा होता है. उससे जब्त डिजिटल सामग्री कि जिहाद के नाम पर उसने गैर मुस्लिमों की हत्या को सही ठहराने वाले लेख और वीडियो भी प्रसारित किए. यह लोग वहां से मुस्लिमों को निकालने के बाद बम विस्फोट करके भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते थे. भटकल ने इस मामले में न सिर्फ साजिश रची बल्कि विस्फोट के लिए आईईडी तैयार करने में भी मदद की थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत, सामने आए 293 नए मामले

इसके अलावा कोर्ट ने मामले में तीन लोगों को राहत देते हुए उन्हें आरोपों से बरी कर दिया. बरी किए गए लोगों में राहत मंजर इमाम, आरिज खान और अब्दुल वाहिद सिद्दीबप्पा शामिल हैं. बता दें कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने की है. एजेंसी ने जांच में यह भी आरोप लगाया है कि भारत में की गई आतंकी हरकतों में पाकिस्तान स्थित सहयोगियों के साथ स्लीपर सेल ने भी पूरी मदद की है.

ये भी पढ़ेंः Fresh WB Violence Hooghly : हुगली में दोबारा पत्थरबाजी, ट्रेन सेवाएं निलंबित

Last Updated : Apr 4, 2023, 11:47 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.