ETV Bharat / state

गाजियाबाद का बेटा IPL में सेलेक्ट, 18 साल के स्वास्तिक चिकारा का दिल्ली कैपिटल में हुआ चयन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 5:36 PM IST

गाजियाबाद का बेटा IPL में हुआ सेलेक्ट
गाजियाबाद का बेटा IPL में हुआ सेलेक्ट

IPL Auction 2024: दिल्ली कैपिटल ने गाजियाबाद के स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है. आईपीएल में सिलेक्शन के बाद स्वास्तिक के गांव में खुशी का माहौल है.

गाजियाबाद का बेटा IPL में हुआ सेलेक्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आईपीएल 2024 का ऑक्शन काफी ज्यादा धमाकेदार रहा. इस साल हुए इस ऑक्शन में कई ऐसे भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हुए जिन पर जमकर पैसे बरसे. इसी कड़ी में गाजियाबाद के रहने वाले क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा का आईपीएल में चयन हुआ है. दिल्ली कैपिटल ने स्वास्तिक को 20 लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल में सिलेक्शन के बाद स्वास्तिक के गांव में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने आने वालों का तांता लगा है.

स्वास्तिक मुख्य रूप से गाजियाबाद के अट्टौर गांव के रहने वाले हैं. वह अभी गौतम बुद्ध नगर के एस्टर पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं. 18 साल के स्वास्तिक यूपीसीए की तरफ से 2017-18 के बीच अंडर 14 टीम में शामिल रहे हैं. वहीं, साल 2019 में स्वास्तिक का यूपीसीए अंडर 16 और अंदर-19 कैंप में भी सिलेक्शन हो चुका है.

स्वास्तिक चिकारा की उपलब्धियां:

  1. सितंबर 2023 में आयोजित हुई यूपी T20 लीग में स्वास्तिक ने मेरठ मेवरिक्स की तरफ 585 रन की रिकॉर्ड पारी खेल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
  2. अप्रैल 2017 में 138 बालों में 356 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया था. 40 ओवरों में उन्होंने 48 चौके और 42 छक्के मारे थे.
  3. 6 दिसंबर 2019 को 19वीं शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग टूर्नामेंट में 167 गेंदों में 585 रन बनाए थे.
  4. स्वास्तिक के नाम लगातार 9 गेंदों में 9 छक्के मारने का रिकॉर्ड है.

बता दें, स्वास्तिक ओपनिंग राइट हैंडेड बैट्समैन है. उनके पिता सुरेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. स्वास्तिक बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने बैटिंग के हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बनानी शुरू कर दी थी. 12 साल की उम्र में 40 ओवरों के मैच में स्वास्तिक 138 बॉल में 356 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. परिवार वालों ने भी जब देखा कि उनका बेटा क्रिकेट का शौकीन है तो हर मोड़ पर स्पोर्ट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.