ETV Bharat / state

इस दिन तमिलनाडु भवन का घेराव करेंगे संत, श्रीमहंत नारायण गिरी ने कहा - सनातन विरोधी घबरा रहे हैं

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:12 PM IST

दिल्ली संत महामंडल की ओर से निर्णय लिया गया है कि 25 सितंबर को संत समाज व अन्य लोग तमिलनाडु भवन का घेराव करेंगे. ऐसा उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किया जाएगा.

महंत नारायण गिरी
महंत नारायण गिरी

महंत नारायण गिरी

नई दिल्ली: दिल्ली संत महामंडल की शनिवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ के पीठाधीश्वर, महंत नारायण गिरि महाराज ने की. इसमें उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया गया. साथ ही 25 सितंबर को तमिलनाडु भवन का घेराव करने व धरना देने का निर्णय भी लिया गया. इसमें देशभर से संत व अन्य लोग भाग लेंगे.

इस मौके पर महंत नारायण गिरि ने कहा कि आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ रहा है और लोग सनातन धर्म की शरण में आ रहे हैं. इससे उदयनिधि स्टालिन जैसे सनातन धर्म विरोधी घबरा गए हैं और तरह-तरह के षडयंत्र रच रहे हैं. यह टिप्पणी भी उसी का हिस्सा है. लेकिन सभी सनातन धर्म विरोधी यह जान लें कि उनके षडयंत्र कभी सफल नहीं होने वाले हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म स्वयं भगवान द्वारा स्थापित धर्म है. सृष्टि के आरंभ से यह धर्म है और यह सृष्टि के अंत तक रहेगा. जिस प्रकार सत्य को न हराया जा सकता है और न मिटाया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार सनातन धर्म को भी नहीं मिटाया जा सकता. यह धर्म सभी के साथ आपस में मिल-जुलकर रहने और सबको परिवार का सदस्य मानने की शिक्षा देता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिसके मन में जो आएगा, वह कहता चला जाएगा और सनातन धर्म के लोग सहते जाएंगे.

यह भी पढ़ें-उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर भड़के दिल्लीवासी, कही ये बातें

महंत नारायण गिरि ने यह भी कहा कि जब तमिलनाडु भवन का घेराव होगा तब उदयनिधि स्टालिन को समझ में आएगा कि सनातन धर्म सूर्य व चंद्र की तरह ही अटल है. जिस प्रकार सूर्य पूरे विश्व में अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाता है, उसी प्रकार सनातन धर्म भी पूरे विश्व में अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है और पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें-Sanatan Dharma Row : उदयनिधि स्टालिन पर FIR की मांग को लेकर SC पहुंचे वकील, कोर्ट ने कहा - SOP का पालन करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.