ETV Bharat / state

International Museum Day: डॉल म्यूजियम में पेरू की गुड़िया बनी आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : May 18, 2023, 6:07 PM IST

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय में यहां घूमने आने वाले सभी विजीटर्स का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. यह आदेश चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट के मैनेजमेंट द्वारा जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित है.

delhi news
डॉल म्यूजियम में पेरू की गुड़िया

डॉल म्यूजियम में पेरू की गुड़िया

नई दिल्ली: जब कभी घूमने-फिरने की बात आती है, तो घर में बच्चे सबसे पहले झटपट जूते और कपड़े पहन कर तैयार हो जाते हैं. छोटे बच्चे तो जल्दी तैयार करने की जिद्द करने लगते हैं. इस दौरान बच्चों के साथ बड़ों में भी गजब का रोमांच होता है. आज हम आप को एक ऐसे म्यूजियम के बारे में बताएंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है. मतलब आप घूम भी लेंगे और गर्मी का आभास भी नहीं होगा. यह है अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय. यह संग्रहालय बहादुर शाह जफर मार्ग पर तब से स्थित है जब पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे. इसकी स्थापना मशहूर कार्टूनिस्ट के. शंकर पिल्लई ने की थी, जो गुड़ियों के संग्रहकर्ता थे.

आज विश्व संग्रहालय दिवस पर अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय में यहां घूमे आने वाले सभी विजीटर्स का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. यह आदेश चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट के मैनेजमेंट द्वारा जारी किया गया है. यह संग्रहालय खास तौर पर छोटे बच्चों के घूमने के लिए अच्छी जगह है. इसमें दुनिया भर की तमाम डॉल्स को देखा जा सकता है.

यहां घूमने आए बच्चों ने बताया कि उनको बहुत अच्छा लगा. उन्होंने इतनी डॉल्स को कभी एक साथ नहीं देखा. वो डॉल म्यूजियम का अनुभव दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर करेंगे. अभी तक फैमिली और रिश्तेदारों से डॉल म्यूजियम के बारे में सुना था. आज देखा और समझा है.

अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालयः शंकर अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय में आपको पूरी दुनिया की डॉल देखने को मिलेंगी. इनकी बनावट और परिधान से संस्कृति की झलक दिखाई देती है. इसकी स्थापना प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट के. शंकर पिल्लई (1902-1989) ने 30 नवंबर 1965 को की थी. 5184.5 वर्ग फुट आकार वाले इस म्यूजियम में 1,000 फीट की लंबाई में दीवारों पर 160 से अधिक कांच केस बनाए गए हैं.

म्यूजियम में वर्तमान समय में 85 देशों की 7,500 गुड़ियां हैं. संग्रहालय के दो हिस्सों में गुड़िया रखी गई हैं. पहले हिस्से में अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और राष्ट्र मंडल देशों की गुड़ियां मौजूद हैं. दूसरे हिस्से में मध्यपूर्व, अफ्रीका और एशियाई देशों की गुड़िया रखी गई है. इन गुड़ियों की सजावट देखते ही बनती है. हाल ही में पेरू देश की डॉल को भी यहां सजाया गया है.

डॉल्स म्यूजियम का रोचक इतिहासः डॉल्स म्यूजियम के स्थापना का इतिहास बहुत ही रोचक है. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जब विदेश दौरे पर जाते थे, तब अक्सर उनके साथ उनके दल के सदस्य के रूप में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट के. शंकर पिल्लई भी जाते थे. वो जिस भी देश में जाते थे, वहां की डॉल लेकर आते थे. इस तरह से कुछ समय बाद उनके पास 500 तरह की गुड़ियां एकत्र हो गईं. के. शंकर पिल्लई चाहते थे कि इन गुड़ियों को देशभर के बच्चे देखें और इनके बारे में जान सकें. इसी विचार के तहत वो अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्टून के साथ-साथ गुड़ियों की भी प्रदर्शनी लगाने लगे.

एक बार उनकी प्रदर्शनी देखने जवाहरलाल नेहरू अपनी बेटी इंदिरा गांधी के साथ पहुंचे. नेहरू और इंदिरा गांधी को यह प्रदर्शनी बहुत पसंद आई. उसी समय के. शंकर पिल्लई ने अपनी परेशानी जवाहरलाल नेहरू के सामने रखी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिए जगह-जगह ले जाने से गुड़ियों के टूटने का डर रहता है. इस पर नेहरू ने इन गुड़ियों के लिए एक निश्चित घर बनवाने का भरोसा दिया. इसके बाद चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट अस्तित्व में आया.

तोहफे में भी मिलीं डॉल्सः तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस म्यूजियम का उद्घाटन किया था. तब इसमें गुड़ियों की संख्या 500 थी. बाद में कई देशों के दूतावासों और विदेशी संस्थाओं आदि से तोहफों में मिलने वाली गुड़ियों की संख्या बढ़ती गई. ग्रीस और थाईलैंड की महारानी तथा इंडोनेशिया और मेक्सिको के राष्ट्रपति की पत्नी भी अलग-अलग समय पर इस म्यूजियम को डॉल्स भेंट कर चुकी हैं.

डॉल्स म्यूजियम के खुलने का समयः डॉल्स म्यूजियम मंगलवार से रविवार तक रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. सोमवार को यह बंद रहता है. इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश के दौरान भी यह म्यूजियम बंद रहता है. यहां शाम 4 बजे तक ही अंतिम प्रवेश की अनुमति है. डॉल म्यूजियम को देखने छोटे छोटे बच्चे ग्रुप्स में भी आते हैं. कई स्कूल्स अपने छात्रों को समय-समय पर डॉल म्यूजियम की विजिट कराते रहते हैं. यहां प्रवेश के लिए प्रति वयस्क 25 रुपये का टिकट लगता है और बच्चों के लिए प्रति बच्चा 10 रुपये एंट्री चार्ज है. म्यूजियम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की मनाही है.

संग्रहालय में गुड़ियों का संग्रह ः इस संग्रहालय में मौजूद गुड़िया को डॉल्स बिएननेल में गोल्डन पीकॉक फेदर नाम प्रथम पुरस्कार भी मिला है, जो साल 1980 में क्राको, पोलैंड में आयोजित किया गया था. इसके अलावा सबसे अधिक दर्शकों को आकर्षित करने वाली गुड़िया जापान की काबुकी और समुराई गुड़िया, ब्रिटेन की रानी संग्रह, हंगरी की मेपोल नृत्य प्रतिकृति गुड़िया, थाईलैंड की महिलाओं के ऑर्केस्ट्रा आदि हैं. यहां सजी सभी डॉल्स को एक वर्कशॉप में बनाया गया है, जो म्यूजियम से एक हिस्से से जुड़ी है.

कार्यशाला में बनाई जाने वाली भारतीय गुड़ियों को अक्सर विदेशों से प्राप्त उपहारों के लिए आदान-प्रदान किया जाता है या जो उन्हें इकट्ठा करना चाहते हैं, उन्हें बेच दिया जाता है. इन गुड़ियों को बनाने में काफी मेहनत और शोध किया गया है. इसके अलावा बीमार गुड़ियों के लिए एक क्लीनिक भी है, जहां किसी भी प्रकार की क्षति होने पर गुड़ियों को भेजा जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली BJP कार्यकारिणी की बैठक शुरू, आगामी लोकसभा चुनाव और MCD में हार को लेकर अहम चर्चा

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का एक समृद्ध इतिहास है, जो 1977 से पहले का है. यह इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम (आईसीओएम) द्वारा स्थापित किया गया था, जो समाज में संग्रहालयों की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक संगठन है. प्रारंभ में आईएमडी प्रत्येक वर्ष 18 मई को मनाया जाता था, लेकिन बाद में विभिन्न क्षेत्रों और उनके संबंधित कार्यक्रमों को समायोजित करने के लिए तारीख लचीली हो गई. आईएमडी का प्राथमिक उद्देश्य महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थानों के रूप में संग्रहालयों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.