ETV Bharat / state

Delhi State Cancer Institute: हाल-ए- दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, आज लगेगा नंबर तो 30 दिन बाद होगा इलाज

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 6:06 PM IST

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में मरीजों को हर सुविधा के लिए तारीखों का इंतजार करना पड़ता है. बहुत जरूरी सुविधा और जांच के लिए भी लंबी वेटिंग झेलनी पड़ रही है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के इलाज में ऐसी लापरवाही व्यवस्था पर सवाल उठाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कैंसर के इलाज के लिए स्थापित प्रमुख अस्पताल दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (डीएससीआई) में कैंसर के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए भी एक महीने की लंबी वेटिंग मिल रही है. इससे उनका समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते रहते हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों में मरीजों के हालात बदलते नजर नहीं आ रहे.

डॉक्टर नहीं होने से देरी: लंबी तारीख मिलने का प्रमुख कारण अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की कमी को बताया जा रहा है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यहां रेडियोलॉजी विभाग में सिर्फ दो डॉक्टर हैं. सीटी स्कैन गाइडेड बायोप्सी की रिपोर्ट तैयार करने वाले मुख्य डॉक्टर की कमी से यह परेशानियां आ रही है. पहले यहां एक दिन में कम से कम 15 से ज्यादा मरीजों का सीटी स्कैन होता था. अब अस्पताल में सिर्फ छह से सात मरीजों का ही प्रतिदिन सीटी स्कैन किया जाता है. अब इन छह सात सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी एक सप्ताह बाद मिलती है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपने पिता का सीटी स्कैन कराने आए नितिन ने बताया कि उन्हें एक महीने बाद की 28 जुलाई की तारीख मिली थी. इस तारीख पर वो सीटी स्कैन कराने नहीं आ सके. जब वह पांच दिन बाद सीटी स्कैन कराने आए तो उनसे कहा गया कि यहां एक दिन में पांच से छह सीटी स्कैन ही होते हैं, अब सीटी स्कैन के लिए उन्हें दोबारा तारीख लेनी होगी.

सरकारी अस्पताल में मरीज बेहाल
सरकारी अस्पताल में मरीज बेहाल

मरीजों को होने वाली परेशानियां: अस्पताल में अपने पिताजी का इलाज करा रहीं नीतू ने बताया कि डीएससीआई में मार्च में रेडियो थेरेपी की एक मशीन खराब हुई थी, जो अभी तक ठीक नहीं हुई. एक मशीन से प्रतिदिन 50 से 60 मरीजों की ही रेडियो थेरेपी हो पाती है. डॉ अंशुमान ने बताया कि इसी तरह रेडियोथेरेपी की एक मशीन से प्रतिदिन 50 से 60 मरीजों को रेडियोथेरेपी देने का मानक है.

जबकि, निजी अस्पतालों में प्रतिदिन एक मशीन से 80 मरीजों की रेडियो थेरेपी की जाती है. इतना ही नहीं डीएससीआई की ओपीडी में भी कैंसर के प्रतिदिन मात्र 30 से 40 ही नए मरीज देखे जाते हैं. यहां क्लिनिकल ऑनकोलॉजी में चार डॉक्टर हैं, जो प्रति डॉक्टर सिर्फ 8 से 10 ही नए मरीज देखते हैं. इसके अलावा 50-50 पुराने मरीज देखे जाते हैं. यानी ओपीडी में कुल 200 पुराने मरीज देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कहा- सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

तय मानकों पर नहीं होता काम: धर्मशिला नारायण कैंसर अस्पताल के कैंसर सर्जन एवं स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ डॉ अंशुमान कुमार बताते हैं कि कैंसर के मरीज की सीटी स्कैन रिपोर्ट तैयार करने में लगने वाले समय का वास्तविक मानक 15 मिनट है. जबकि भारतीय डॉक्टर इसे आठ मिनट में तैयार करते हैं. वैश्विक मानक और भारतीय मानक के औसत समय को भी ले लें तो सीटी स्कैन की रिपोर्ट तैयार करने में 10 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगना चाहिए.

मैंने 15 दिन पहले ही दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान का कार्यभार संभाला है. यहां की समस्याओं को समझने के साथ ही समाधान को लेकर भी प्रयास कर रही हूं. स्टाफ की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है. स्टाफ की समस्या भी जल्दी दूर की जाएगी. सभी चीजों को ठीक करने में थोड़ा समय लगेगा

डॉ. वत्सला अग्रवाल, प्रभारी निदेशक, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान

सरकारी अस्पतालों में सभी मानकों को दरकिनार करके काम किया जाता है जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. आने वाले मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है. यह अव्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर की तरह फैल चुकी है. अगर इस व्यवस्था को ठीक कर दिया जाए तो देश के सरकारी अस्पतालों प्रतिदिन इलाज के लिए लाइनों में लगकर धक्के खाने वाले लाखों मरीजों को समय पर निशुल्क इलाज मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में 5 प्रतिशत बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व, केजरीवाल सरकार का आदेश

Last Updated : Aug 16, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.