ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कहा- सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 11:05 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना के जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों की समस्या जानी. साथ ही अस्पताल प्रशासन की भी परेशानियां जानकर जल्द दूर करने का आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. पिछले कुछ दिनों से भारद्वाज लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार दिल्ली के अस्पतालों का कर रहे हैं. लोकनायक, जीटीबी, स्वामी दयानंद, इहबास, लाल बहादुर शास्त्री, संजय गांधी मेमोरियल आदि अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को जनकपुरी पहुंचे.

मरीजों को मिलने वाली सुविधा का लिया जायजा: निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल की ओपीडी, मेडिसिन काउंटर, पर्चा बनाने के काउंटर, ब्लड टेस्टिंग लैब, एमआरआई रूम, आईसीयू वार्ड, जरनल वार्ड आदि का निरीक्षण किया. सभी विभागों में मौजूद डॉक्टरों तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जाना. निरीक्षण के दौरान हर विभाग में मौजूद मरीज और उनके परिजनों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना. मरीज से मुफ्त दवाइयों, सारी मुफ्त जांचों आदि को लेकर बातचीत कर पूछा कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई रिश्वत या पैसा तो नहीं देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: बिल्डरों के साथ मिलकर लीज की दुकानों को बेचने की कोशिश में जुटी नॉर्थ एमसीडी: सौरभ भारद्वाज

हर कमी दूर करने का आश्वासन: मरीजों से बातचीत में डॉ द्वारा लिखी गई दवाइयों नहीं मौजूद होने पर उन्होंने इसका पता लगवाकर जल्द से जल्द दवाई उपलब्ध कराने को कहा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उस मरीज को दवाई आने पर बुलाकर वह दवाई मुहैया कराने के भी निर्देश दिए. अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में स्टाफ की कमी की समस्या के बारे में बताया तो स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या के निवारण का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पतालों में 5 प्रतिशत बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व, केजरीवाल सरकार का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.