ETV Bharat / state

Delhi Murder Case: पिता बोले- बिटिया को बनना था वकील, हत्यारे को फांसी ही मिले

author img

By

Published : May 30, 2023, 6:34 PM IST

बेटी की निर्मम हत्या पर छलका पिता का दर्द
बेटी की निर्मम हत्या पर छलका पिता का दर्द

दिल्ली पुलिस ने नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बेटी की निर्मम हत्या पर पिता का दर्द छलका है. पिता ने कहा कि बेटे के समान उनकी बेटी थी. उसके हत्यारे को फांसी ही चाहिए.

बेटी की निर्मम हत्या पर छलका पिता का दर्द

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग की सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी. बेटी की निर्मम हत्या के बाद परिवार एकदम टूट सा गया है. मृतक लड़की के पिता ने बताया कि वह उनके बेटे के समान थी. उनकी कमाई ज्यादा नहीं था, इसलिए बेटी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर घर चला रही थी. पिता ने कहा कि गरीब की आजीविका का सहारा छिन गया. वह अभी 10वीं की परीक्षा पास की थी. उसने पिता से कहा था कि वह वकील बनना चाहती है. पिता ने कहा कि उसके हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

पिता ने कहना है कि पीड़िता पिछले कुछ दिनों से अपनी सहेली के घर पर रह रही थी. वह उसके दो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी. उन्हीं में से एक बच्ची का रविवार को जन्मदिन था, जिसकी वह तैयारी कर रही थी.

न्याय दिलाने का मिला आश्वासन: हत्या के बाद अब पीड़ित परिवार के घर के बाहर राजनेताओं का जमावड़ा लग रहा है. मंगलवार सुबह भाजपा सांसद हंसराज हंस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद के रूप में चेक भी दिया. हालांकि पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अभी देखा नहीं है कि चेक कितने रुपए का है. इसके बाद भाजपा नेता उस स्थान पर गए जहां पर लड़की की हत्या हुई. लव जिहाद के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जाएगा.

भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती: मृतक लड़की के घर पर सुबह से ही नेताओं का आना-जाना लगा था. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दरअसल, पीड़ित परिवार जहां रहता है वह झुग्गी वाला इलाका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वारदात को लेकर लोगों में रोष है, इसलिए सोमवार सुबह से ही मौके पर पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

इलाके में खौफ का माहौल: राजधानी दिल्ली में जिस तरह से खुलेआम लड़की को चाकू मारकर हत्या की गई है. उसे देखते हुए उस इलाके में खौफ का माहौल है. लोगों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता है. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अक्सर वारदातें होते रहती है, जिस कारण लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग अपने बच्चों को घर से बाहर कम ही निकलने देते हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: Shahbad Murder Case: हत्या से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, लड़की का इंतजार कर रहा था साहिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.