ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 12:44 PM IST

delhi crime news
दिल्ली की ताजा खबर

द्वारका के बिंदापुर पुलिस ने ऐसे दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो जिले में लगातार चोरी और पॉकेटमारी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनक कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

दिल्ली अफराध समाचार

नई दिल्ली : द्वारका जिले के बिंदापुर और जेल बेल सेल की पुलिस ने दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, आमिर उर्फ मोंटी और रोशन कुमार के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर और द्वारका सेक्टर-10 इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के बताया कि जिले में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को देखते हुए पुलिस को पट्रोलिंग के दौरान अधिक सतर्क रहने और संवेदनशील जगहों पर संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में, एसीपी डाबड़ी की देखरेख में एसएचओ बिंदापुर राजेश मलिक के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राजू और अन्य की टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक बदमाश आमिर उर्फ मोंटी को दबोच लिया. वह चोरी के मोबाइल फोन को बेचने की नीयत से उत्तम नगर बस स्टैंड के पास पहुंचा था. आरोपी भीड़भाड़ वाली बस और बस स्टैंड पर लोगों की पॉकेट से मोबाइल फोन की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Female Beautician Beaten Case : घर पर वैक्स करने गई महिला ब्यूटीशियन को मां बेटी ने पीटा, वीडियो वायरल

वहीं, दूसरे मामले में एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एसआई कुलदीप कुमार, एएसआई सुरेंद्र और अन्य कि टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से एक चोर रोशन कुमार को पकड़ लिया. जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और द्वारका नॉर्थ थानों के कुल आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.