ETV Bharat / bharat

Female Beautician Beaten Case : घर पर वैक्स करने गई महिला ब्यूटीशियन को मां बेटी ने पीटा, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Mar 26, 2023, 2:23 PM IST

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक महिला ब्यूटीशियन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

घर पर वैक्स करने गई महिला ब्यूटीशियन को मां बेटी ने पीटा

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ब्यूटीशियन ने मां-बेटी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह मामला दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. इस मामले में ग्रेटर कैलाश पुलिस ने महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, एक महिला ब्यूटीशियन ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक कंपनी में ब्यूटीशियन का काम करती है. यह कंपनी लोगों के घरों पर जाकर वैक्स सर्विस उपलब्ध कराती है. ग्रेटर कैलाश-1 निवासी एक महिला ने कंपनी में विजिट कर वैक्स कि सर्विस मांगी. जिसके बाद कंपनी ने महिला ब्यूटीशियन को उसके घर पर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए भेजा. वह महिला के घर 3:15 बजे वैक्स करने के लिए पहुंची. जिसके बाद उसने महिला से OTP मांगा. इस दौरान महिला ने कहा कि वह ओटीपी बाद में देगी. इसके बाद वह वैक्स करने के लिए तैयारी करने लगी, लेकिन इसी दौरान महिला ने उससे कहा कि वह उसके घर की सफाई करे. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. डर की वजह से पीड़ित महिला ने घर की सफाई कर दी.

ये भी पढ़ें : Delhi garbage Issue: विकासपुरी में रोड के किनारे लगा कूड़े का अंबार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान

पीड़ित महिला ब्यूटीशियन ने कहा कि मुझे देर हो रही है, मुझे जाने दीजिए. इस दौरान काफी कुछ कहा गया और मैंने वैक्स करना शुरू कर दिया. वैक्स करने के दौरान महिला ने कहा कि वैक्स काफी गर्म है और जलन हो रही है. जिसके बाद उक्त महिला ने उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की. साथ ही उसे बुरी तरह से पीटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी कंपनी में कॉल कर रही हूं. मुझे वैक्स नहीं करना है. महिला ने कहा कि तुम्हें वैक्स करना ही पड़ेगा. तुम यहां से नहीं जा सकती हो. इसके बाद मुझे कमरे में बंद कर दिया और कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो मैं एक वकील हूं.

इसके बाद आरोपी महिला की मां आई और उन्होंने मुझे कमरे से बाहर निकाला. मैं बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और फिर वहां से निकली. पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उसने वीडियो भी बनाया है. उसकी नाक और मुंह पर काफी चोट के निशान हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : रोहिणी जिला पुलिस ने 4 शराब तस्कर और 8 जुआरियों को दबोचा

Last Updated :Mar 26, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.