ETV Bharat / state

गाजियाबाद में संयुक्त अस्पताल को बनाया गया डेंगू डेडिकेटेड हॉस्पिटल

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:02 PM IST

डेंगू को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ विभाग कई तरह की तैयारियां कर रहा है. गाजियाबाद में मच्छर जनित रोगों के उपचार के लिए संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय को डेडिकेटेड चिकित्सालय के रूप में आरक्षित किया गया है. इस अस्पताल में केवल डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज कराया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: डेंगू को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर के मुताबिक गाजियाबाद में मचछर जनित रोगों (डेंगू) के उपचार के लिए संजय नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय को डेडिकेटेड चिकित्सालय के रूप में आरक्षित किया गया है. डा. आरसी गुप्ता को डेडिकेटेड डेंगू चिकित्सालय का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. डेंगू मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों इसके लिए डेडिकेटेड डेंगू चिकित्सालय को टेली मेडिसिन के लिए मेरठ मेडिकल कालेज से लिंक कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को प्लेटलेट्स इत्यादि की असुविधा न हो इसके लिए एमएमजी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से लिंकेज करा दिया गया है. जहां से 24 घन्टे की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. जिला एमएमजी चिकित्सालय में स्थापित डीपीएचएल को लिंक कराते हुए 24 घंटे ब्लड नमूने लिये जाने की सुविधा सुनिश्चित की गई है. चिकित्सीय स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है कि डेंगू मरीजों के रक्त नमूने डेडिकेटेड चिकित्सालयों से दैनिक रूप से जांच के लिए भेजे जाये. उन्होंने ये भी बताया है कि डेंगू के मरीजों के लिए 60 बेड रिज़र्व किये गए हैं और आगे जर्रूरत पड़ने पर बेड की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी.

भवतोष शंखधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: शाहबाज के पास मिला पुलिस से लूटा गया पिस्टल, छेनू गैंग के 3 सदस्य भी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में मौजूदा समय में 40 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 29 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 11 मरीज घर पर हैं. बता दें, गाज़ियाबाद में डेंगू मरीजों हेतु आईसीसी हेल्पलाईन नम्बर 8826797248, 9910426374, 120-2829040, 0120-4186453 एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर, गाजियाबाद के हेल्पलाइन नम्बर 773841248, 9818191977 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.