ETV Bharat / state

दिल्ली दंगा: शाहबाज के पास मिला पुलिस से लूटा गया पिस्टल, छेनू गैंग के 3 सदस्य भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:12 PM IST

दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी से दंगाइयों ने उनकी सर्विस पिस्टल लूट ली थी. अब पुलिस ने इस दंगे में शामिल शाहबाज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटा पिस्टल बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस संबंध में जानकारी दी.

delhi crime news
छेनू गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली : स्पेशल सेल पुलिस ने दंगाई शाहिद उर्फ शाहबाज सहित कुख्यात इरफान उर्फ छेनू गैंग के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. शाहिद उर्फ शाहबाज पर फरवरी 2020 में नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में CAA/NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भजनपुरा के चांद बाग में दंगा भड़काने और पुलिस टीम पर हमला कर उनसे गन लूटने का आरोप है. वहीं शूटरों ने दिल्ली में आरएसएस के ऑफिस और यूपी में बीजेपी लीडर के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, शाहिद उर्फ शाहबाज, समीर उर्फ बाली उर्फ AK47, सुहैल चौधरी उर्फ बावर्ची उर्फ आसिफ और शाहनवाज उर्फ सानू के रूप में हुई है. ये दिल्ली के दयालपुर, भजनपुरा और गोकुलपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से दंगे के दौरान हेड कॉन्स्टेबल छेत्रपाल से लूटी गई पिस्टल सहित 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा पॉइंट 30 बोर की बर्स्ट फायर मैकेनिज्म वाली एक पिस्टल सहित 05 जिंदा कारतूस और 08 एमएम की 03 सिंगल शॉट पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

छेनू गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि 03 सितंबर को इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार त्यागी के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल पुलिस टीम को सूत्रों से कुख्यात इरफान उर्फ छेनू गैंग के एक शार्पशूटर सुहैल चौधरी उर्फ बावर्ची उर्फ आसिफ, जो कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. साथ ही भजनपुरा थाने में दर्ज फायरिंग के मामले का वांटेड है. वो किसी अपराध को अंजाम देने के लिए शाहदरा इलाके में जाने वाला है. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जाफराबाद-सीलमपुर रोड/आशाराम त्यागी मार्ग पर ट्रैप लगाया. जहां एनकाउंटर के बाद पुलिस ने सुहैल चौधरी उर्फ बावर्ची उर्फ आसिफ को उसके सहयोगी शाहनवाज उर्फ सानू के साथ दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी समीर उर्फ बाली उर्फ AK47 के बारे में बताया, जो उसके साथ 26 अक्टूबर को भजनपुरा के फायरिंग मामले में शामिल था. आरोपियों के खुलासे पर पुलिस ने समीर उर्फ बाली को भी दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी शाहिद उर्फ शाहबाज ने बताया कि दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक CAA/NRC के खिलाफ चले विरोध प्रदर्शन का वह भी हिस्सा था. 24 फरवरी 2020 में वह अपने साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुआ और वजीराबाद रोड़ को ब्लॉक कर दिया. जिसके परिणाम स्वरूप वहां दंगा भड़क गया. जिसमें उसने अन्य दंगाईयों के साथ मिल कर वहां तैनात पुलिस टीम पर हमला कर दिया और एक पुलिसकर्मी की पिस्टल लूट ली. इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल छेत्रपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी स्कूल में हथियार के साथ घुसा बदमाश, इलाके में मचा हड़कंप

वहीं समीर, सुहैल और शाहनवाज ने बताया कि वो कुख्यात इरफान उर्फ छेनू गैंग के सदस्य हैं. उसके इशारे पर वो यमुना पार इलाके के बिजनेसमैन और ट्रांसपोर्टरों से उगाही करते हैं. उन्होंने अपने गैंग का आतंक फैलाने की नीयत से पिछले महीने 26 अक्टूबर को नॉर्थ घोंडा स्थित सुभाष विहार के प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी समीर, जेल में बंद इरफान उर्फ छेनू के नजदीकी और उसके हिटमैन अनवर हटेला का भतीजा है. इसका पिता जीशान, जो इस वक़्त अमरोहा की जेल में बंद है. वह भी एक कुख्यात अपराधी है. उस पर दिल्ली-यूपी में दर्जनों आपरधिक मामले दर्ज हैं. समीर पिछले साल 27 अप्रैल को दिल्ली के शकरपुर स्थित आरएसएस के ऑफिस और अमरोहा, यूपी के बीजेपी लीडर के घर पर फायरिंग के मामले में शामिल रहा है. इसके अलावा कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: रुपये के लालच में नाबालिग ने कर दिया बुआ का कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.