ETV Bharat / state

Delhi University ने सर्दियों की छुट्टियों का किया ऐलान, वायु प्रदूषण के चलते 13 से 19 नवंबर तक अवकाश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 1:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए, DU ने 13 नवंबर से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की. यूनिवर्सिटी और कॉलेज 20 नवंबर 2023 से दोबारा ओपन होंगे. लेकिन इस बीच एग्जाम और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.Delhi University, Delhi University advances winter break, air pollution

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार द्वारा समय से पहले ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी समय से पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेज 20 नवंबर 2023 से दोबारा ओपन होंगे. लेकिन इस बीच एग्जाम और इंटरव्यू के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में आमतौर पर दिसंबर के महीने में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाती है. लेकिन, इस बार दिल्ली में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी समय से पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा करने का निर्णय लिया है. हालांकि, डीयू में पहले से तय सभी परीक्षाएं और साक्षात्कार बिना किसी बदलाव के आयोजित किए जाएंगे.

दिल्ली के स्कूल 18 नवंबर तक रहेंगे बंद: गौरतलब है कि, दिल्ली में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए मौजूदा समय में ग्रेप-4 के प्रतिबंध लागू हैं. दो दिन पहले तक दिल्ली का एक्यूआई लगातार 400 के पार बना हुआ था, जो काफी खतरनाक श्रेणी में माना जाता है. इसके चलते ही सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने का निर्णय लिया था. 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

फिलहाल 10वीं और 12वीं को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. प्रदूषण के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए प्रदूषण के चलते होने वाली इन छुट्टियों को अभी विंटर ब्रेक के साथ ही समायोजित किया जा रहा है. मौजूदा विंटर ब्रेक के दौरान 10वीं 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन, अन्य कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन नहीं होंगी. सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह सूचना बच्चों के अभिभावकों को जल्दी से देने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.