ETV Bharat / state

Crime In Delhi: मंदिर जा रही महिला से झपटी सोने की चेन, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:31 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो बाइक से राह चलते महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो जाता था. इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाने के दो मामला का खुलासा हुआ है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली में झपटमारी के मामले

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेंद उर्फ जीतू के रूप में हुई है. वह छतरपुर के हरगोविंद एन्क्लेव का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से सोने की दो चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट, झपटमारी और हथियार अधिनियम के मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाने के दो मामला का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को डाबड़ी थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि सोम बाजार के रास्ते मंदिर जाने के दौरान जब वह गुरुद्वारा के पास पहुंचीं, तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंचा और उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला के नेतृत्व में एक टीम गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से भी उसे ट्रैक करने की कोशिश में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के उत्तम नगर में बैग में मिली युवक की लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से ऊत्तम नगर के विश्वास पार्क में रहने वाले बाइक मालिक संजय गोयल तक पहुंची. जिन्होंने उनकी बाइक जितेंद उर्फ जीतू नाम के शख्स के पास होने की बात बताई. बाइक ओनर की निशानदेही पर पुलिस ने छतरपुर के हरगोविंद एन्क्लेव स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने डाबड़ी इलाके में अन्य झपटमारी की वारदात के बारे में बताया.

एक्साइज एक्ट का भगौड़ा गिरफ्तार

द्वारका जिले के जाफरपुर कलां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान, अजय कुमार के रूप में हुई है. वह जाफरपुर कलां इलाके का रहने वाला है. पिछले वर्ष उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए थे. इस मामले में ट्रायल के दौरान ही वो फरार हो गया था और पुलिस से बचने के लिए लगातार पता बदल कर रह रहा था. लगातार फरार रहने की वजह से मार्च 2023 में द्वारका कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित किया था.

ये भी पढ़ें : ड्रग तस्करी के मामले में 50 हजार के ईनामी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.