ETV Bharat / state

दिल्ली के उत्तम नगर में बैग में मिली युवक की लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:42 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बड़े बैग में युवक का शव मिला है. शव की पहचान विकास नगर निवासी उमेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की कुछ लड़कों से नशीला पदार्थ को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके के एक नाले में पड़े बैग में एक युवक की लाश मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पीसीआर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर छानबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान की गई. पुलिस ने इस मामले में मर्डर का एफआईआर दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा अभी फरार है. इसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आज पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि शिव विहार जेजे कॉलोनी, उत्तम नगर के डंप यार्ड के सामने नजफगढ़ नाले में एक बड़ा बैग फेंका गया है. ई-कॉमर्स में डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले एक बड़े बैग में करीब 20-25 साल के एक युवक का शव मिला. पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की और उत्तम नगर थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू की. आगे की जांच के दौरान शव की पहचान उमेश के रूप में की गई, जो विकास नगर, दिल्ली का रहने वाला निकला.

इसे भी पढ़े: रोहिणी में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, BJP नेता की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

पता चला कि मृतक उमेश, सनी नाम के एक परिचित के कमरे पर नशीला पदार्थ लेने गया था, जहां अन्य लोग भी मौजूद थे. उसी दौरान वहां पर उमेश की उन लोगों से किसी बात पर हाथापाई हुई और 30 अप्रैल की रात को उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी ने एक मई को शव को बैग में भरकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया और नाले में फेंककर डंप करने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी सुभम उर्फ ​​विराज और फातमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सन्नी अभी इस मामले में फरार है. आगे की जांच उत्तम नगर पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े: Murder of Tillu Tajpuria: टिल्लू ताजपुरिया के पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर 90 बार हमले के निशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.