ETV Bharat / state

मुंबई के क्रूज शिप ड्रग केस में नाम घसीटने पर न्यूज चैनल के खिलाफ कोर्ट पहुंचा दिल्ली का इवेंट मैनेजर

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:20 PM IST

दिल्ली के इवेंट कैंपनी के मैनेजर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. मैनेजर का आरोप है कि एक न्यूज चैनल क्रूज शिप ड्रग केस में उनका नाम घसीट रहा है. इस मामले में कल सुनवाई होगी.

Delhi Event Company
Delhi Event Company

नई दिल्ली: दिल्ली के इवेंट मैनेजर अर्जुन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर कर एक न्यूज चैनल की खबर में क्रूज शिप ड्रग केस (Cruise ship drug case) में नाम घसीटने से रोकने की मांग की है. जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच इस मामले पर कल यानी गुरुवार को सुनवाई करेगी.



अर्जुन जैन ने कहा है कि उसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) का कोई समन नहीं मिला है, लेकिन संबंधित न्यूज चैनल खबर प्रसारित कर रहा है कि क्रूज शिप ड्रग केस में उसकी संलिप्तता है. सुनवाई के दौरान न्यूज चैनल की ओर से पेश वकील ने कहा कि चैनल कल तक याचिकाकर्ता के बारे में कुछ भी नहीं छापेगा या प्रसारित करेगा.

ये भी पढ़ें- आर्यन खान की NCB की गाड़ी में हंसते हुए फोटो वायरल, यूजर्स बोले-'इसे कोई डर नहीं'

बता दें कि मुंबई के क्रूज शिप ड्रग केस (Cruise ship drug case) में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल एनसीबी की हिरासत में हैं. इस मामले में कई हाई प्रोफाइल ऑर्गनाइजर (High Profile Organizer) गिरफ्तार किए गए हैं. इन ऑर्गनाइजर के तार दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (Delhi Event Company) से जुड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.