ETV Bharat / state

दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 1:54 PM IST

अपराधियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी बीच ने साउथ दिल्ली पुलिस (South Delhi Police) ने स्नेचिंग के मामले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. वहीं छावला पुलिस ने एक गुमशुदा लड़की को ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. वहीं द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने एक शातिर बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

crime incidents in delhi
दिल्ली में अपराध

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली (South Delhi Police) के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान अशरफ के रूप में हुई है. वहीं एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी आश्रम दिल्ली के जुग्गी माता सुंदरी का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक शख्स ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया.

नाबालिग सहित दो हिरासत में

गुमशुदा लड़की को ढूंढा

छावला थाने की पुलिस ने नजफगढ़ के कुतुब विहार से गुम हुई एक 18 साल की लड़की को ढूंढ कर परिजनों को सौप दिया. द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी (Additional DCP Shankar Choudhary) ने बताया कि छावला पुलिस के एएसआई राजकुमार और उनकी टीम ने 6 जून को नजफगढ़ से गुम हुई लड़की को ढूंढकर उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया.

गुमशुदा लड़की को ढूंढा

छावला से बदमाश गिरफ्तार

छावला पुलिस ने इलाके के एक बैड करेक्टर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान किरण तिवारी के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है. द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि छावला पुलिस के कॉन्स्टेबल राम स्वरूप और कॉन्स्टेबल महेंद्र की टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान छावला ड्रेन के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो इलाके का बैड कैरेक्टर था.

बैड करेक्टर बदमाश गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ ने दबोचा शातिर बदमाश

द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने एक शातिर बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों से चुराई गई थी. एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने इसे लेकर जानकारी दी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राहुल उर्फ पोली और संदीप कुमार कुमार के रूप में हुई है.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.