ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics : मामूली अंतर से मेडल से चूकीं अदिति, चौथे स्थान पर रहीं

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 11:31 AM IST

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गई हैं. फाइनल राउंड में वह चौथे स्थान पर रहीं. वहीं, अमेरिका की नैली कोरडा (Nelly Korda) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं, ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदिति को बधाई व शुभकामनाएं दीं.

अदिति अशोक
अदिति अशोक

टोक्यो : भारतीय गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्फ स्पर्धा में पदक से मामूली अंतर से चूक गईं और खराब मौसम से प्रभावित चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रहीं. अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वह दो स्ट्रोक्स से चूक गईं.

ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक के करीब पहुंचीं अदिति ने सुबह दूसरे नंबर से शुरुआत की थी, लेकिन वह पिछड़ गईं. रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रहीं अदिति ने हालांकि सराहनीय प्रदर्शन किया है.

आखिरी दौर में उन्होंने पांचवें, छठे, आठवें, 13वें और 14वें होल पर बर्डी लगाया और नौवें तथा 11वें होल पर बोगी किए.

दुनिया की नंबर एक अमेरिकी गोल्फर नैली कोरडा (Nelly Korda) ने दो अंडर 69 के साथ 17 अंडर कुल स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता. जापान की मोने इनामी (Mone Inami) और न्यूजीलैंड की लीडिया को (Lydia Ko) के बीच रजत पदक के लिए प्लेऑफ खेला गया, जिसमें इनामी ने बाजी मारी.

तूफान के कारण कुछ समय खेल बाधित रहा, जब 16 होल पूरे हो चुके थे. अदिति पूरे समय पदक की दौड़ में थीं, लेकिन दो बोगी से वह को से पीछे रह गई जिन्होंने आखिरी दौर में नौ बर्डी लगाए.

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओलंपिक प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए अदिति को बधाई दी. उन्होंने कहा, आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने(अदिति अशोक) भारतीय गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला. धैर्य और कौशल के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई.

  • Well played, Aditi Ashok! One more daughter of India makes her mark!

    You have taken Indian golfing to new heights by today's historic performance. You have played with immense calm and poise. Congratulations for the impressive display of grit and skills.

    — President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अदिति को शुभकामनाएं दी है. पीएम ने ट्वीट किया, 'अदिति अशोक आपने अच्छा खेला. आपने टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया. आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

  • Well played @aditigolf! You have shown tremendous skill and resolve during #Tokyo2020. A medal was narrowly missed but you’ve gone farther than any Indian and blazed a trail. Best wishes for your future endeavours.

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गोल्फर अदिति अशोक के ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन को सराहा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारत की पहली महिला गोल्फर! अदिति अशोक अपने प्रदर्शन के लिए स्टैंडिंग ओवेशन की हकदार हैं. आपने लगातार अच्छा खेला, क्या हमने अंत तक अपनी सांस रोक रखी थी! आपने इतिहास रच दिया.

Last Updated : Aug 7, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.