ETV Bharat / sports

Qatar Open: सानिया-एंडरेजा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:42 AM IST

सानिया और क्लेपाच ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोवस्की को 6-2, 6-0 से हराया.

sania and andreja
sania and andreja

दोहा : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की एंडरेजा क्लेपाच की जोड़ी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई.

यह भी पढ़ें- मैरीकॉम स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची, पदक पक्का

सानिया और क्लेपाच ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोवस्की को 6-2, 6-0 से हराया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा जिन्होंने नीदरलैंड की किकि बर्टेंस और लेसले पी केरखोव को 4-6, 6-4, 13-11 से मात दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.