ETV Bharat / sports

French Open: पहले दौर में हारे रोहन बोपन्ना, भारतीय चुनौती समाप्त

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:08 PM IST

भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैस सॉक के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पायी और 51 मिनट तक चले मैच में 2-6, 2-6 से हार गयी.

Rohan Bopanna
Rohan Bopanna

पेरिस: अनुभवी रोहन बोपन्ना के पुरुष युगल के पहले दौर में हार जाने के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी.

बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैस सॉक के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पायी और 51 मिनट तक चले मैच में 2-6, 2-6 से हार गयी.

Rohan Bopanna, Novak Djokovic, Divij Sharan, French Open 2020
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव

बोपन्ना और शापोवालोव को दोनों सेट में एक-एक बार ब्रेकप्वाइंट लेने का मौका मिला लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी टीम ने दोनों सेट में दो-दो ब्रेक प्वाइंट लिए. शापोवालोव को एकल में पांच सेट तक चले मुकाबले में स्पेन के राबर्टो कार्बालेस बिएना से 7-5, 6-7 (5/7), 6-3, 3-6, 8-6 से हारने के बाद युगल मैच खेलना पड़ा जिसका असर उनके खेल पर भी दिखा.

इस कनाडाई खिलाड़ी ने एकल के बाद युगल मैच कराने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "पांच घंटे तक एकल मैच खेलने के बाद मैं युगल मैच खेलने के लिए कैसे उतर सकता था. वह भी पहले दौर का मैच. उन्हें इसका बेहतर कार्यक्रम बनाना चाहिए था. मेरे कहने का मतलब है कि यह स्वीकार्य नहीं है."

Rohan Bopanna, Novak Djokovic, Divij Sharan, French Open 2020
दिविज शरण

इससे पहले भारत के एक अन्य खिलाड़ी दिविज शरण और दक्षिण कोरिया के उनके जोड़ीदार क्वोन सून वू की गैरवरीतया प्राप्त जोड़ी बुधवार को क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगोर और अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक से 2-6, 6-4, 4-6 से हार गयी थी.

वहीं, विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के पुरुष वर्ग मुकाबले में आसान जीत से तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिलाओं में सोफिया केनिन और येलेना ओस्टापेंको ने भी अपने मैच जीत लिए.

जोकोविच ने रिकॉर्ड्स बेरांकिस पर 6-1, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. उन्होंने तीसरे दौर तक पहुंचने में अभी तक यहां केवल 10 गेम गंवाए हैं. सर्बियाई खिलाड़ी ने 2016 में रोलां गैरां में खिताब जीतकर अपना करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया था.

Rohan Bopanna, Novak Djokovic, Divij Sharan, French Open 2020
नोवाक जोकोविच

दो बार की विम्बलडन चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा ने भी तीसरे दौर में जगह बनायी. उन्होंने इटली की जैस्मीन पाओलिनी को 6-3 6-3 आसानी से मात दी.

आठवें नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने दारिया कास्तकिना को हराया जबकि दानिश युवा क्लारा टॉसन को गैर वरीयता प्राप्त डेनियल कोलिसं से कार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.