ETV Bharat / sports

WTA Rankings में सबालेंका चौथे नंबर पर पहुंची

author img

By

Published : May 12, 2021, 7:14 AM IST

Aryna Sabalenka
Aryna Sabalenka

सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग के इतिहास में टॉप 5 में पहुंचने वाली वाली बेलारूस की दूसरी खिलाड़ी है. उनसे पहले विक्टोरिया एजारेंका नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुकी है.

पेरिस: बेलारूस की एरीना सबालेंका मैड्रिड ओपन का महिला एकल का खिताब जीतने के बाद डब्ल्यूटीए की विश्व रैंकिंग में सातवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. सबालेंका ने रविवार को दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराकर मैड्रिड ओपन का महिला एकल खिताब जीता है.

उनके करियर का यह 10वां और चौथा डब्ल्यूटीए 1000 खिताब है. इससे पहले वह वुहान में (2018 और 2019) तथा दोहा में डब्ल्यूटीए 1000 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

सबालेंका ने कहा, "यह अविश्वनीय है. मैं वास्तव में इस सुधार से खुश हूं. अभी भी बहुत सी चीजें सुधारनी बाकी हैं. हां, बेशक, मैं वास्तव में खुश हूं, लेकिन मैं वास्तव में रैंकिंग पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हूं. मैं अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं. यह नंबर 4, नंबर 1 नहीं है. इसलिए अभी भी बहुत सी चीजों पर काम करना है और सुधार करना है."

टेनिस : नंबर-1 बार्टी को हराकर सबालेंका बनीं मैड्रिड ओपन चैंपियन

सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग के इतिहास में टॉप 5 में पहुंचने वाली वाली बेलारूस की दूसरी खिलाड़ी है. उनसे पहले विक्टोरिया एजारेंका नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.