ETV Bharat / sports

AUSTRALIAN OPEN : बारबोरा क्रेजिकोवा और राजीव राम ने दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:05 PM IST

मेलबर्न पार्क में क्रेजिक्कोवा ने लगातार तीन ट्रॉफी जीती हैं. उन्होंने मिश्रित खिताब के लिए 2019 में अमेरिकी राम के साथ अपना पहला खिताब जीता वहीं पिछले साल निकोला मेक्टिक के साथ दूसरा जीता था.

Barbora Krejcikova, Rajeev Ram win 2nd Australian Open mixed doubles title
Barbora Krejcikova, Rajeev Ram win 2nd Australian Open mixed doubles title

मेलबर्न : बारबोरा क्रेजिक्कोवा और राजीव राम ने चैंपियनशिप मैच में सैम स्टोसुर और मैथ्यू एबडेन पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल कर तीन साल में अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता.

मेलबर्न पार्क में क्रेजिक्कोवा ने लगातार तीन ट्रॉफी जीती हैं. उन्होंने मिश्रित खिताब के लिए 2019 में अमेरिकी राम के साथ अपना पहला खिताब जीता वहीं पिछले साल निकोला मेक्टिक के साथ दूसरा जीता था.

इससे पहले क्रेज्सीकोवा और साथी चेक कतेरीना सिनाकोवा ने शुक्रवार को महिला युगल फाइनल में एलिसे मर्टेंस और आर्यन सबालेंका से हार गए.

राम के पास अभी भी मेंस डबल्स का मौका है. वो और जो सैलिसबरी इवान डोडिग और फिलिप पॉलेसेक के खिलाफ रविवार को फाइनल में अपने ऑस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब की रक्षा करने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.