ETV Bharat / sports

VIDEO:टीकाकरण का सबूत नहीं तो नहीं खेल सकते, ऑस्ट्रेलियाई ओपन प्रमुख ने जोकोविच से कहा

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 3:38 PM IST

चैम्पियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाये हैं या नहीं. उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है.

Australian Open chief tells Djokovic if he can't play proof of vaccination
Australian Open chief tells Djokovic if he can't play proof of vaccination

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिये खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं.

इससे नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाये हैं या नहीं. उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है.

देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे स्विस लेजेंड रोजर फेडरर

टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जायेगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं.

उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा, "टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं. नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है."

उन्होंने कहा, "हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उसे पता है कि इसके लिये उसे टीके लगवाने होंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.