ETV Bharat / sports

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: भारत ने फ्रांस को 3-1 से हराया

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:12 AM IST

फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में कुलकर्णी ने नताचा बेनमेसबाह को 51 चाल में जबकि महिला ग्रैंडमास्टर गोम्स ने सिलविया अलेक्सिवा को इतनी ही चाल में हराया.

world chess championship: india beat france 3-1
world chess championship: india beat france 3-1

सिटगेस (स्पेन): भारत ने भक्ति कुलकर्णी और मैरी एन गोम्स की जीत की मदद से बुधवार को फ्रांस को 3-1 से हराकर फिडे महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के पूल ए में दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

भारत क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान से भिड़ेगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2021 : मैक्सवेल की तूफानी पारी, RCB ने राजस्थान को सात विकेट से हराया

फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में कुलकर्णी ने नताचा बेनमेसबाह को 51 चाल में जबकि महिला ग्रैंडमास्टर गोम्स ने सिलविया अलेक्सिवा को इतनी ही चाल में हराया.

ग्रैंडमास्टर डी हरिका ने मेरी सेबाग से 45 चाल में बाजी ड्रा खेली जबकि तानिया सचदेव और आंद्रिया नवरोतेस्कु ने भी 34 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमति जतायी.

क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में रूस का अमेरिका, यूक्रेन का आर्मेनिया तथा जार्जिया का अजरबेजान से मुकाबला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.