ETV Bharat / sports

Wimbledon 2023 Winner : गैरवरीय वोंद्रोसोवा ने रचा इतिहास, जाबेउर को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 12:25 PM IST

चेक गणराज्य की गैरवरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा ने विंबलडन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वोंद्रोसोवा ओपन युग में पहली गैरवरीयता प्राप्त विंबलडन चैंपियन बन गईं हैं जिन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर को हराया.

मार्केटा वोंद्रोसोवा
Marketa Vondrousova

लंदन : चेक गणराज्य की गैरवरीयता प्राप्त मार्केटा वोंद्रोसोवा ने शनिवार को यहां 2023 विंबलडन फाइनल में छठे नंबर की वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर को हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया.

वोंद्रोसोवा, जो दुनिया में 42वें स्थान पर हैं, ने सेंटर कोर्ट पर फाइनल में 6-4, 6-4 से जीत हासिल करने के लिए विश्‍व नंबर 6 जाबेउर की तुलना में मौके की नसों को बेहतर ढंग से संभाला.

इसके साथ, वोंद्रोसोवा ओपन युग में पहली गैरवरीयता प्राप्त विंबलडन चैंपियन बन गईं, बिली जीन किंग (1963) के बाद दूसरी. 24 वर्षीय खिलाड़ी 2018 में सेरेना विलियम्स के बाद यहां जीतने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी थीं. चेक गणराज्य की 24 वर्षीय खिलाड़ी वोंद्रोसोवा ने पिछले साल की विंबलडन उपविजेता और छठी वरीयता प्राप्त जाबेउर को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया.

बाएं हाथ से खेलने वाली वोंद्रोसोवा की विश्व रैंकिंग 42 है और वह पिछले 60 वर्षों में विंबलडन में फाइनल में खेलने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बनी थी. वोंद्रोसोवा दोनों सेट में पिछड़ रही थी लेकिन पहले सेट में उन्होंने लगातार 4 अंक बनाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे सेट में अंतिम तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया.

दूसरी ओर, 28 वर्षीय जाबेउर अब अपने खेले गए सभी तीन प्रमुख फाइनल हार चुकी हैं. पिछले साल भी विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल में हारने वाले जाबेउर ने कहा, 'मेरे करियर की सबसे दर्दनाक हार, इसे सहन करना बहुत मुश्किल है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

Last Updated :Jul 16, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.